एनसीपी के हो गए शिवसेना के ‘छत्रपति महाराज’, अभिनेता कोल्हे सहित पूर्व विधायक चव्हाण हुए शामिल

एनसीपी के हो गए शिवसेना के ‘छत्रपति महाराज’, अभिनेता कोल्हे सहित पूर्व विधायक चव्हाण हुए शामिल

Tejinder Singh
Update: 2019-03-01 16:30 GMT
एनसीपी के हो गए शिवसेना के ‘छत्रपति महाराज’, अभिनेता कोल्हे सहित पूर्व विधायक चव्हाण हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी धारावाहिक व नाटकों में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका से चर्चित अभिनेता डा अमोल कोल्हे शिवसेना छोड़ कर राकांपा में शामिल हो गए हैं। शिवसेना में वे उपनेता के पद पर थे। इसके अलावा औरंगाबाद के बदनापुर से विधायक रहे भाजपा के अरविंद चव्हाण ने भी राकांपा का दामन थाम लिया है। शुक्रवार को विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे के सरकारी आवास पर राकांपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इन्होंने पार्टी में प्रवेश किया। इस मौके पर नंदुरबार के भाजपा नेता यश पाटील, भाजपा के डाक्टर सेल के हर्षल पवार ने भी राकांपा की सदस्यता ग्रहण की। सूत्रों के अनुसार राकांपा डा कोल्हे को शिवसेना सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटील के खिलाफ शिरुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारेगी। कोल्हे अपने आक्रामक भाषण शैली के लिए भी जाने जाते हैं।

शिवसेना सांसद के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं डा कोल्हे

प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील ने डा कोल्हे का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी लोकप्रियता का लाभ पार्टी को मिलेगा। इसके वर्ष 2014 में डा कोल्हे शिवसेना में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें उपनेता और पुणे जिले का सम्पर्क प्रमुख बनाया था। राकांपा में शामिल होने के बाद डा कोल्हे ने कहा कि आज देश की राजनीति में अस्थिरता पैदा हो गई है। ऐसी स्थिति में युवाओं को योग्य मार्गदर्शन की जरूरत है और यह कार्य राकांपा अध्यक्ष शरद पवार कर सकते हैं। इस लिए पवार का हाथ मजबूत करने मैं राकांपा में शामिल हुआ हूं। इस दौरान उन्होंने शिवसेना के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की और कहा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे जैसे सुसंस्कृत नेता के साथ कार्य कर आनंद आया। अभिनेता ने कहा कि बचपन में पवार साहब की एक झलक देखने के लिए उनकी गाडी के पीछे भागता था। आज मुझे खुशी है कि उनकी पार्टी में काम करने का मौका मिलेगा। इस मौके पर राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, अजित पवार, प्रदेशाध्यक्ष आमदार जयंतराव पाटील, विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटील, राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक, मुंबई राकांपा अध्यक्ष सचिन अहिर आदि मौजूद थे। 

 

Similar News