सांसद भावना गवली के सहयोगी खान को न्यायिक हिरासत

विशेष अदालत सांसद भावना गवली के सहयोगी खान को न्यायिक हिरासत

Tejinder Singh
Update: 2021-10-05 15:03 GMT
सांसद भावना गवली के सहयोगी खान को न्यायिक हिरासत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेजे गए  शिवसेना सांसद भावना गवली के सहयोगी सईद खान को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले ईडी ने अदालत में दावा किया कि आरोपी (खान) काफी प्रभावशाली व्यक्ति है। उसे मामले की जांच की दिशा के बारे में जानकारी हो गई है। ऐसे में यदि आरोपी को रिहा किया जाता है तो वह जांच को प्रभावित कर सकता है। इसलिए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए। वहीं सईद ने कोर्ट में आवेदन दायर ईडी की ओर से लगाए गए आरोपों को सराहीन बताया। इसके साथ ही खान ने ईडी की जांच को दुर्भावनापूर्ण बताया। इस तरह मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को दो सप्ताह तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले खान को ईडी की हिरासत में भेजा गया था। यह हिरासत अवधि मंगलवार को खत्म हो रही थी। इसलिए खान को कोर्ट में पेश किया गया। खान को 28 सितंबर 2021 को मली लांड्रिंग के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था। खान को जिस मामले में गिरफ्तार किया गया है वह मूल रुप से यवतमाल-वासिम से शिवसेना सांसद गवली से जुड़े महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान ट्रस्ट में कथित तौर पर 18 करोड़ रुपए की कथित वित्तीय गड़बड़ी से जुड़ा है। 
 

Tags:    

Similar News