नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह की मौजूदगी में पनडुब्बी आईएनएस वेला नौसेना में शामिल

मुंबई नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह की मौजूदगी में पनडुब्बी आईएनएस वेला नौसेना में शामिल

Tejinder Singh
Update: 2021-11-25 15:32 GMT
नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह की मौजूदगी में पनडुब्बी आईएनएस वेला नौसेना में शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पनडुब्बी आईएनएस वेला नौसेना में शामिल कर ली गई है। गुरूवार को मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट 75 के तहत बनाई गई इस चौथी पनडुब्बी को औपचारिक रुप से नौसेना को सौंपा गया। आईएनएस वेला पश्चिम नौसेना कमांड का हिस्सा होगी। यह पनडुब्बी आधुनिक स्टेल्थ फीचर से लैस है और इस पर लंबी दूरी कर वार करने वाला गाइडेड तारपीडो और एंटी शिप मिसाइल भी तैनात है। स्कॉर्पियन क्लास की इन पनडुब्बियो को माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और फ्रांस का नेवल ग्रुप साथ मिलकर बना रहे हैं। 67.5 मीटर लंबी और 12.3 मीटर ऊंची यह पनडुब्बी समुद्र के भीतर 300 से 400 मीटर की गहराई में गोता लगा सकती है। इसका वजन 1565 टन है। इसमें लगे कलपुर्जे और उपकरण बेहद कम आवाज करते हैं। यह खामोशी से दुश्मन का खात्मा कर सकती है इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है। इसमें लगी बैटरी समेत ज्यादातर उपकरण देश में ही तैयार किए गए हैं। इस पनडुब्बी पर 10 अधिकारी और 35 सैनिक तैनात रहेंगे। आईएनएस वेला सोनार सिस्टम से लैस है जिसकी मदद से आसपास होने वाली छोटी मोटी हरकत को भी पकड़ा जा सकता है। दुश्मन की नजर में आए बिना इसके जरिए किसी भी मौसम में निगरानी की जा सकती है।  


 

Tags:    

Similar News