स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है सल्फर डाइऑक्साइड, सबसे ज्यादा उत्सर्जन 

स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है सल्फर डाइऑक्साइड, सबसे ज्यादा उत्सर्जन 

Tejinder Singh
Update: 2019-08-22 13:36 GMT
स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है सल्फर डाइऑक्साइड, सबसे ज्यादा उत्सर्जन 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गिरती अर्थव्यवस्था के बीच एक खबर भी चिन्ताजनक है। जिसके तहत भारत अब दुनिया में मानव जनित सल्फर डाइऑक्साइड बड़ा उत्सर्जनकर्ता बन गया है। यही नहीं इसके उत्सर्जनकर्ताओं में महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर और चंद्रपुर भी शुमार हैं। जहां सबसे ज्यादा मानवजनित सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन के हॉटस्पॉट हैं। चंद्रपुर देश में 12 वें और नागपुर 13 वें नंबर पर हैं। पूरी दुनिया में हो रहे मानवजनित सल्फर सल्फर डाइऑक्साइड का 15 फीसदी भारत से हो रहा है। इसका प्रमुख कारण उर्जा के लिए कोयला आधारित पावर प्लांट हैं। यह खुलासा पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रही वैश्विक संस्था ग्रीनपीस के रिपोर्ट में हुआ है। सुनील दहिया व लौउरी माइलीवित्रा ने नासा के सेटेलाइट डेटा के अध्ययन के आधार पर ग्लाेबल एसओटू एमिशन हॉटस्पाॅट डेटाबेस शीर्षक रिपोर्ट तैयार की है।

Tags:    

Similar News