उमरिया: जिला अस्पताल में सुपरवाईजर सौरभ सोनी ने गर्भवती महिला को खून देकर बचाई जान "रक्तदान - जीवनदान "

उमरिया: जिला अस्पताल में सुपरवाईजर सौरभ सोनी ने गर्भवती महिला को खून देकर बचाई जान "रक्तदान - जीवनदान "

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-07 08:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, उमरिया। उमरिया जीवन वही जो दूसरे के काम आए। नेकी के अनेक तरीके है। जिला चिकित्सालय उमरिया में सुपरवाईजर का काम देख रहे सौरभ सोनी ने गर्भवती महिला को रक्तदान कर जच्चा, बच्चा की जान बचाकर अपनी नेक नियती का परिचय दिया है। जिला चिकित्सालय में गर्भवती रूकसाना अंसारी की डिलेवरी रक्त की कमीं से नही हो पा रही थी। वह रक्तदान दाता की तलाश में थी। सौरभ सोनी को जब इस बात का पता चला तो वे तत्काल रक्तदान करनें पहुंच गये। उनके रक्तदान से महिला का सुरक्षित प्रसव संभव हो सका। महिला ने बच्ची को जन्म दिया। इसीलिए तो रक्तदान को जीवनदान कहा जाता है। इसके पूर्व भी सौरभ सोनी ने कई बार रक्तदान कर लोगों की जान बचाई है।

Similar News