3 लाख की नकदी के साथ पकड़ में आया संदिग्ध युवक शहडोल पुलिस के हवाले 

3 लाख की नकदी के साथ पकड़ में आया संदिग्ध युवक शहडोल पुलिस के हवाले 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-13 10:23 GMT
3 लाख की नकदी के साथ पकड़ में आया संदिग्ध युवक शहडोल पुलिस के हवाले 

डिजिटल डेस्क सतना। शहडोल से सतना की ओर कार से आ रहे 2 में से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने शहडोल पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़ में आए युवक  के पास से लगभग 3 लाख की नकदी भी जब्त की गई है। इस संबंध में ज्यादा ब्यौरा नहीं मिल पाया है। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। माना जा रहा है कि युवकों का संबंध गांजा तस्करों के गिरोह से हो सकता है। एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। 
ऐसे हुई गिरफ्तारी 
शहडोल एसपी सत्येन्द्र शुक्ला से यहां के पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल को इस आशय की जानकारी मिली थी कि एक कार से कुछ संदिग्ध किस्म के युवक शहडोल से सतना की ओर यात्रा कर रहे हैं। मैसेज पर सीएसपी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी को नाकाबंदी के लिए सतना नदी के पास भेजा गया। खबर पक्की थी लिहाजा पुलिस ने जब संदिग्ध किस्म की कार को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने कार कच्चे रास्ते पर उतार दी। आगे रास्ता बंद होने के कारण एक युवक तो भाग गया जबकि दूसरे को पकड़ लिया गया। पकड़ में आए युवक के पास से लगभग 3 लाख का कैश मिला है। बताया गया है कि इसी बीच पीछा करते करते शहडोल पुलिस की भी एक टीम मौके पर पहुंच गई। आरोपी युवक,कार और कैश शहडोल पुलिस के  हवाले कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News