ट्रांसफार्मर में फाल्ट सुधारने गए ताऊ , भतीजे की करंट लगने से मौत 

ट्रांसफार्मर में फाल्ट सुधारने गए ताऊ , भतीजे की करंट लगने से मौत 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-26 10:23 GMT
ट्रांसफार्मर में फाल्ट सुधारने गए ताऊ , भतीजे की करंट लगने से मौत 

डिजिटल डेस्क उमरिया। ट्रांसफार्मर के पोल में सुधार करने गए दो ग्रामीणों ताऊ भतीजे  को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। खेत में बिजली गुल हो जाने के कारण ये लोग सुधार कार्य करने गए थे । दरअसल जैसे ही उन्होंने तार को छुआ हाईवोल्टेज करंट ने दोनों अचेत होकर गिर गए। यह दर्दनाक घटना इंदवार थाना के असोढ़ गांव में शुक्रवार सुबह सात बजे की है। 20 वर्षीय पंकज पिता रामप्रसाद पटेल निवासी असोढ़ का सिर तेज झटका लगने से ट्रांसफार्मर की तरफ झूल गया। जबकि एक अन्य 60 वर्षीय दयाराम पिता माधव पटेल चबूतरे से नीचे गिर गया। 11 हजार हाईवोल्टेज होने के कारण दोनों की पलक झपकते ही मौत हो गई। तेज विस्फोट की आवाज सुनकर गांव के लोग स्थल पर पहुंचे। देखा दोनों अचेत हालत में पड़े हुए थे। मृतक रिश्ते में ताऊ भतीजे बताए गए हैं। 60 वर्षीय मृत दयाराम मृतक युवक20 वर्षीय पंकज के पिता का बड़ा भाई है परिवार में एक साथ दो आकस्मात मौत से पूरा गांव में सन्नाटा फैला हुआ है। घटना की खबर लगते ही मानपुर तहसील व इंदवार पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। गांव के लोग लोगों में आए दिन फाल्ट को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News