जीएसटी की दरों में इजाफे के खिलाफ कपड़ा व्यापारी लामबंद

बंद रखीं दुकानें, किया विरोध प्रदर्शन जीएसटी की दरों में इजाफे के खिलाफ कपड़ा व्यापारी लामबंद

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-30 13:43 GMT

डिजिटल डेस्क सतना। नए वर्ष एक जनवरी से कपड़ा और फुटवेयर में 5 से बढ़ा कर 12 जीएसटी किए जाने को लेकर कारोबारी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन और तेज कर दिया है। गुरुवार को सीएमए (क्लॉथ मर्चेंट एसोसियेशन) के आवाहन पर थोक कपड़ा मार्केट बंद रहा। वही कैट ने भी विरोध प्रदर्शन किया है। टैक्स इस बढ़ोतरी के निरस्त करने के लिए यहां के थोक कपड़ा कारोबारियों ने एक दिन के लिए दुकानें बंद कर बाजार का भ्रमण किया। इस बंद से सतना में एक दिन में होने वाला दो करोड़ से अधिक का थोक कपड़ा कारोबार पूरी तरह से प्रभावित रहा है। गुरुवार को सीएमए के मंत्री संदीप जैन के नेतृत्व में कपड़ा कारोबारियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने सांसद गणेश सिंह से मुलाकात कर टैक्स वद्र्धी नही किए जाने की मांग की। इसी तरह कैट के जिला अध्यक्ष पवन मालिक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम सिटी राजेश जादव को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन के नाम ज्ञापन दिया, इसमें भी एक जनवरी से की जा रही जीएसटी बढ़ोतरी का विरोध किया गया है।

 

Tags:    

Similar News