मरीज के परिजन ने किया खून की व्यवस्था कराने का आग्रह तो कलेक्टर ने स्वयं किया रक्तदान

मरीज के परिजन ने किया खून की व्यवस्था कराने का आग्रह तो कलेक्टर ने स्वयं किया रक्तदान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-19 12:50 GMT
मरीज के परिजन ने किया खून की व्यवस्था कराने का आग्रह तो कलेक्टर ने स्वयं किया रक्तदान

डिजिटल डेस्क उमरिया। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी जब जिला चिकित्सालय उमरिया का औचक भ्रमण कर रहे थे, उसी दौरान चंदिया से आए सजनी नामक व्यक्ति ने कलेक्टर से मिलकर अपनी बीमार परिजन को सर्जरी के लिए खून की व्यवस्था कराने का आग्रह किया। कलेक्टर ने मानवता की सेवा का उदाहरण देते हुए स्वयं रक्तदान करने की मंशा जाहिर की। तत्काल जिला चिकित्सालय की ब्लड डोनेशन टीम ने सारी व्यवस्थाएं की। फिर एक यूनिट खून का रक्तदान किया। 
कलेक्टर ने रक्तदान के पश्चात कहा कि मानव जीवन तभी सार्थक है। जब वह दूसरे के लिए खासकर पीडि़त मानवता के लिए काम आ सके। उन्होंने कहा कि उक्त न तो बनाया जा सकता है और न ही खरीदा जा सकता है। रक्त की उपलब्धता रक्तदान से ही संभव है। प्रत्येक व्यक्ति जिसकी उम्र 60 वर्ष से कम है। हर तीसरे महीने रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई बुरा असर नही पडता है। कलेक्टर ने शासकीय सेवको तथा आम नागरिकों से पीडि़त मानव की सेवा के लिए आगे आने का आव्हृान भी किया।

Tags:    

Similar News