नौकर ही निकला फार्म हाउस में 4.40 करोड़ रुपए की लूट का मास्टर माइंड

नौकर ही निकला फार्म हाउस में 4.40 करोड़ रुपए की लूट का मास्टर माइंड

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-27 09:35 GMT
नौकर ही निकला फार्म हाउस में 4.40 करोड़ रुपए की लूट का मास्टर माइंड

4 गिरफ्तार 82.24 करोड़ रुपए कैश और तीन किलो सोना बरामद
सतना में खनिज कारोबारी के फार्म हाउस में लूट का सनसनीखेज मामला
डिजिटल डेस्क सतना ।
कोलगवां थाना अंतर्गत शिवपुरवा मगरेह स्थित खनिज कारोबारी श्रवण पाठक के फार्महाउस में चौकीदार को बंधक बनाकर तकरीबन 4 करोड़ 40 लाख की लूट की वारदात का 36 घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मास्टर माइंड समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है। 
आईजी उमेश जोगा ने बताया कि आरोपियों से 2 करोड़ 24 लाख 61 हजार की नकदी, 3 किलो सोना और 3 मोटर साइकल बरामद की गई हैं। वारदात का मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि श्रवण पाठक का पुराना नौकर सुरेश केवट था। 35 वर्षीय सुरेश मूलत: कटनी जिले के  गुड़हर इटौरा का रहने वाला है। वह फार्महाउस में बतौर चौकीदार 3 साल से रह रहा था। विगत 19 मार्च को आरोपी सुरेश नौकरी छोड़ कर सपरिवार चला गया था।  पूछताछ में सुरेश ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साढ़ू सुरेश उर्फ राजा दाहिया पिता मथुरा (39) निवासी इटौरा थाना बरही (कटनी) के साथ मिल कर लूट की रणनीति बनाई थी।  सुरेश उर्फ राजा ने लूदा वसदेवा पिता अयोध्या (40) निवासी दरबार थाना इंदवार (उमरिया), अजय दाहिया पिता उत्तमलाल (27) निवासी दरबार थाना इंदवार (उमरिया) और सुदामा वसदेवा निवासी कटनी से मिल कर वारदात की। सुदामा फिलहाल फरार है। आरोपियों को आईपीसी की दफा 394 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
 

Tags:    

Similar News