महाराष्ट्र में मेडिकल की परीक्षा फिलहाल तो नहीं होगी

महाराष्ट्र में मेडिकल की परीक्षा फिलहाल तो नहीं होगी

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-23 14:10 GMT
महाराष्ट्र में मेडिकल की परीक्षा फिलहाल तो नहीं होगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  राज्य के मेडिकल शिक्षामंत्री अमित देशमुख ने कहा है कि छात्रों की जान जोखिम में डाल कर फिलहाल मेडिकल की परीक्षा नहीं ली जा सकती। राज्य के मेडिकल छात्रों की परीक्षा के लिए महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए टाईम टेबल जारी किया है। इस बाबत गुरुवार को मेडिकल शिक्षामंत्री देशमुख ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा न लिए जाने की सूचना विश्वविद्यालय के कुलपति डा दिलीप म्हैस्कर को दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों की आगे की पढ़ाई शुरु की जाए। देशमुख ने कहा कि सभी नॉन सर्टिफाईंग परीक्षा टालने को कहा गया है। मंत्री ने कहा कि अंतिम वर्ष के छात्रों को आगे की शिक्षा में परेशानी न हो इस लिए अंतिम वर्ष के छात्रों का इंटर्नशीप शुरु किया जाए। कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद इनकी परीक्षा ली जाए। इसकी जानकारी केंद्रीय मंडल को भी देने को कहा है।  

Tags:    

Similar News