नए भारत के निर्माण की आधारशिला रखनेवाला बजट - गडकरी

नए भारत के निर्माण की आधारशिला रखनेवाला बजट - गडकरी

Tejinder Singh
Update: 2019-07-05 14:23 GMT
नए भारत के निर्माण की आधारशिला रखनेवाला बजट - गडकरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वित्तमंत्री सीतारमण द्वारा पेश बजट नए भारत के निर्माण की आधारशिला रखनेवाला वजट है। इसमें सबका ध्यान रखा गया है। गडकरी ने कहा कि इस बजट में देश की 125 करोड़ जनता के विकास के लिए आवश्यक विजन दिखाई दे रही है। ग्रामविकास से नगरविकास, बुनियादी सुविधाओं से लेकर स्टार्टअप्स, शिक्षा से लेकर उद्योग इन सभी क्षेत्र को चालना देनेवाला यह बजट है। उन्होने उम्मीद जताई की तीन ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य भारत निश्चित रुप से तय करेगा और इसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की हिस्सेदारी आधे से अधिक होगी। गडकरी ने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देगी। प्रदूषण को रेकने के लिए यह सबसे बड़ा कदम है। 
 

Tags:    

Similar News