पशुओं की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार

पशुओं की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-04 15:56 GMT
पशुओं की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क  पन्ना। मवेशियों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ सीधी पुलिस ने किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान पशुओं की तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 59 नग मवेशियों को छुड़ाकर विभिन्न धाराओं के तहत मामले को दर्ज किया है। 
उल्लेखनीय है कि  पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिले में अवैध पशु तस्करी रोकथाम हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को वाहनों की संघन चैकिंग कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। जिसके तहत 3 जनवरी 2020 को अमानगंज थाना प्रभारी राकेश तिवारी पुलिस बल के साथ कमताना तिराहा पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान सुबह 6 बजे बंद बोडी का कंटेनर क्रमांक यूपी-21-सीएन-6775 को चालक आदिल पिता इब्राहिम उम्र 30 वर्ष निवासी बहादुर नगर लखनौती जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश ट्रक में अपने साथ दो अन्य पशु तस्कर मुस्तकीन पिता कल्लू खां उम्र 23 वर्ष निवासी भोरासा थाना बेरसिया जिला भोपाल एवं राजूदीन पिता वाहिद खान उम्र 20 वर्ष निवासी भोरासा थाना बेरसिया जिला भोपाल के साथ पन्ना जिला से भोपाल के लिए गौवंशीय पशु भोपाल बूचडख़ाना कटने के लिये ले जा रहे थे, जिनको पकड़ा गया। मौके पर कोई भी दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए साथ ही ठूस-ठूस कर 59 नग गौवंशीय पशु भरने के कारण तीन नग बैल की मौके पर मृत अवस्था में मिले।  तीनो आरोपियो के विरूद्ध धारा 429 आईपीसी, पशुकू्ररूता अधिनियम 1960 की धारा 11(8) एवं मध्यप्रदेश गौवंश पशु प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9 एवं मध्यप्रदेश कृषक पशु सुरक्षा की धारा 7 एवं 81/177 मोटरव्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैै। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राकेश तिवारी, उपनिरीक्षक एस.एस.परिहार, सहायक उप निरीक्षक पी.एस.बुंदेला, आर.एन.कोल, सुरेन्द्र सिंह, रामफल शर्मा, प्रधान आरक्षक अशोक चौरसिया, आरक्षक आनंद कुमार, तुलसी, चम्पालाल, सैनिक माधव प्रसाद, सुम्मेर सिंह का सराहनीय योगदान रहा। 

Tags:    

Similar News