42 हजार की तार के साथ पकड़े गए तीन बदमाश -हाईटेंशन -लाइन से काटा था वायर

42 हजार की तार के साथ पकड़े गए तीन बदमाश -हाईटेंशन -लाइन से काटा था वायर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-27 12:50 GMT
42 हजार की तार के साथ पकड़े गए तीन बदमाश -हाईटेंशन -लाइन से काटा था वायर

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन पुलिस ने सीधी के तीन बदमाशों को 42 हजार की तार के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई मनोज सोनी ने बताया कि बीते 4-5 जनवरी की दरम्यानी रात को अज्ञात बदमाशों ने हाईटेंशन को फाल्ट कर 10 पोल की तार काट ली थी, तब बेला सब स्टेशन के जेई रमेश वाडिया 33 वर्ष निवासी छिंदवाड़ा ने लिखित शिकायत देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी पंकज मिश्रा पुत्र सत्यनारायण मिश्रा 31 वर्ष निवासी मझगवां थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी हाल संजय नगर रीवा, जितेन्द्र सिंह बरगाही उर्फ गोलू पुत्र अरविंद सिंह 30 वर्ष निवासी मुरतला और विवेक उर्फ विपिन विश्वकर्मा पुत्र तुलसीदास 23 वर्ष निवासी मऊ जिला सीधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। बदमाशों की निशानदेही पर 42 हजार 5 क्विंटल तार भी जब्त कर ली गई। तीनों को सोमवार सुबह न्यायालय में पेश कर दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई आशाराम उपाध्याय, आरपी वर्मा, प्रधान आरक्षक अजीत वर्मा, आरक्षक मयंक मिश्रा, धर्मेन्द्र पाठक और संदीप तिवारी ने अहम भूमिका निभाई।
 

Tags:    

Similar News