टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी ने मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग   

टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी ने मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग   

Tejinder Singh
Update: 2018-12-05 15:26 GMT
टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी ने मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टाटा ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी आर. व्यंकटरमण ने निचली अदालत द्वारा उनके खिलाफ जारी कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। टाटा ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी आर. व्यंकटरमण के खिलाफ शापोरजी पालनजी कंपनी लिमिटेड ने मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। बुधवार को न्यायमूर्ति मृदुला भाटकर के सामने व्यंकटरमण की याचिका सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान व्यंकटरमण की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता माजिद मेमन ने कहा कि मेरे मुवक्किल पर लगाया गया मानहानि का आरोप गलत है। मेरे मुवक्किल ने जो कुछ भी कहा था वह अपने बचाव में कहा था, इसे मानहानि नहीं माना जा सकता है। इसलिए मैजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा मामले को लेकर शुरु की गई कार्यवाही पर रोक लगाई जाए। इस पर शापोरजी पालन जी कंपनी के वकील ने कहा कि उन्हें इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया जाए। इसके बाद न्यायमूर्ति ने मामले की सुनवाई 7 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी। 
 

Similar News