कुष्ठरोगियों के हॉस्टल में अनाज सप्लाई करने वाले ठेकेदार से रिश्वत लेते दो लोग गिरफ्तार

कुष्ठरोगियों के हॉस्टल में अनाज सप्लाई करने वाले ठेकेदार से रिश्वत लेते दो लोग गिरफ्तार

Tejinder Singh
Update: 2021-05-04 16:04 GMT
कुष्ठरोगियों के हॉस्टल में अनाज सप्लाई करने वाले ठेकेदार से रिश्वत लेते दो लोग गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कुष्ठरोगियों, महिलाओं, भिखारियों के लिए बनाए गए हॉस्टल में अनाज सप्लाई करने वाले ठेकेदार से एक लाख घूस ले रही महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी समेत दो आरोपियों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगेहाथ दबोचा है। आरोपियों ने 4 लाख 10 हजार रुपए की घूस मांगी थी और मंगलवार को इसकी पहली किश्त के रूप में लाख रुपए स्वीकार किए थे। पकड़ी गई अधिकारी का नाम उज्जवला पाटील है जबकि उससे साथ ठेके पर जिला बाल सुरक्षा यूनिट में तैनात भूषण घारे को भी एसीबी ने दबोचा है। पाटील रायगढ जिले में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जबकि घारे एकाउंटेट है। शिकायतकर्ता ने कर्जत के कोलाड में कुष्ठरोगियों, भिखारियों और महिलाओं के लिए बनाए गए हॉस्टल में अनाज सप्लाई किया था।

बिल पास करने के लिए मांगे थे 4 लाख रुपए 

शिकायतकर्ता ने अपने बिल के लिए महिला अधिकारी से संपर्क किया को उसने बिल पास करने के लिए 4 लाख 10 हजार रुपए मांगे। शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दे दी। इसके बाद एसीबी ने पुलिस इंस्पेक्टर किशोर साले की अगुआई में जाल बिछाया। शिकायतकर्ता ने घूस की पहली किश्त के रुप में एक लाख रुपए पाटील के टेबल पर रखे और उसे घारे ने उठा लिया। इसके बाद एसीबी की टीम ने दोनों को दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News