सांभर के दो शिकारी गिरफ्तार, मृत वन्यजीव और बिजली के तार जब्त

सांभर के दो शिकारी गिरफ्तार, मृत वन्यजीव और बिजली के तार जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-16 08:41 GMT
सांभर के दो शिकारी गिरफ्तार, मृत वन्यजीव और बिजली के तार जब्त

डिजिटल डेस्क सतना। जंगल से गुजरने वाली 11 हजार बोल्ट की विद्युत लाइन से करंट फैलाकर सांभर का शिकार करने वाले दो आरोपी मौके पर गिरफ्तार कर लिए गए।  उनके पास से मृत सांभर के साथ ही बिजली के नंगे तार और कई खूंटियां भी जब्त की गई हैं। यह मामला वन मंडल के मझगवां रेंज का है। पकड़े गए दोनों शिकारी लाला गोंड़ निवासी गोंड़ान टोला मझगवां, सत्ता उर्फ सत्यनारायण चौधरी को वन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर अदालत में चालान प्रस्तुत किया, जहां से रिमांड पर लेते हुए, उन्हें जेल भेज दिया गया। यह दोनों उस क्षेत्र के शातिर शिकारी माने जाते हैं और इसके पहले वन्यजीवों की हत्या के मामले में तीन बार जेल जा चुके हैं। घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए एसडीओ जीआर सिंह ने बताया कि बीती रात जब मझगवां रेंज का अमला गश्त पर था तो मझगवां बाईपास में यह दोनों आरोपी रात 8 बजे के करीब टहलते दिखे। वन कर्मियों को देखते ही यह छिप गए, लेकिन कुछ देर बाद पुन: बाईपास में आ गए। इनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ और गश्त पर निकले वनकर्मियों ने परिक्षेत्र अधिकारी तरुण अनिया को जानकारी दी। वह जब मौके पर पहुंचे तो वहां से गुजरने वाली विद्युत लाइन कुछ हलचल समझ में आई और सड़क से 3 सौ मीटर के करीब अंदर की ओर गए तो वहां विद्युत लाइन में कटिया से फंसे हुए बिजली के तार दिखे और थोड़ा आगे जाने पर मृत सांभर भी मिल गया। उधर दोनों आरोपी एक होटल में शराब खरीदकर पी रहे थे, जिन्हें वन अधिकारी पकड़कर रेंज ऑफिस ले आए। पूछताछ में उन्होंने सांभर का शिकार करना कबूल कर लिया। 
 

Tags:    

Similar News