आरक्षक की हत्या के मामले में 10 हजार के इनामी 2 सगे भाई गिरफ्तार

आरक्षक की हत्या के मामले में 10 हजार के इनामी 2 सगे भाई गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-26 10:01 GMT
आरक्षक की हत्या के मामले में 10 हजार के इनामी 2 सगे भाई गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क सतना। नयागांव थाने के आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह की हत्या के आरोप में पुलिस ने 10 हजार के इनामी 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के तुलसीगंज मंडेलहा पुरवा के रहने वाले हैं। एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि आरक्षक की हत्या में प्रयुक्त ट्रैक्टर भी बरामद कर जब्त किया गया है। ट्रैक्टर की ट्राली और उसमें लोड 4 ड्रम मिट्टी का तेल पहले ही जब्त किया जा चुका है। आरोपी प्रमोद पटेल उर्फ  पौधा पिता रामवतार पटेल (32)
और उसके छोटे भाई धनपत पटेल (30) के खिलाफ आईपीसी की धारा-302 और 34 के तहत 14 जून को नयागांव थाने में अपराध कायम किया गया था।
ऐसे आए पकड़ में :-----
उल्लेखनीय है, आरोपियों ने 14 जून को  गोदावरी रोड पर कोठियार नाला के पास नयागांव थाने के आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी और ट्राली छोड़कर ट्रैक्टर नंबर यूपी 96 डी 1509  से  फरार हो गए थे। हत्या के आरोपी दोनो सगे भाइयों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात पुलिस को मुखबिर से दोनों आरोपियों  प्रमोद पटेल और धनपत पटेल के नयागांव थाना अंतर्गत भैरमबाबा पहाड़ी के पास जंगल में मौजूद होने की खबर मिली। अंतत: दोनों सगे भाइयों को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात के समय प्रमोद पटेल उर्फ पौधा ट्रैक्टर चला रहा था। दावे के मुताबिक दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
 इन्होंने निभाई अहम भूमिका :-----
 टीम में नगागांव के थाना प्रभारी आरबी त्रिपाठी, थाना प्रभारी मझगवां ओपी चोंगड़े, सिंहपुर थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी, कोटर थानेदार गोपाल चौबे, साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह, एएसआई कप्तान सिंह थाना , प्रधान आरक्षक दीपेश पटेल, आरक्षक विपेन्द्र मिश्रा, मुन्ना सिंह, श्यामलाल, महंत सिंह और गणेश विश्वकर्मा शामिल थे।
 

Tags:    

Similar News