जीएसटी चोरी के संदेह में झाझरिया कंपनी का उमरिया कार्यालय सील

- दिनभर दस्तावेज खंगालती रही स्टेट जीएसटी की एंटीएवीजम ब्यूरो टीम, देर रात तक जांच जारी जीएसटी चोरी के संदेह में झाझरिया कंपनी का उमरिया कार्यालय सील

Abhishek soni
Update: 2022-09-08 17:19 GMT
जीएसटी चोरी के संदेह में झाझरिया कंपनी का उमरिया कार्यालय सील

डिजिटल डेस्क उमरिया। रेलवे के बड़े ठेकेदार झाझरिया निर्माण कंपनी के उमरिया स्थित कार्यालय में स्टेट जीएसटी की एंटीएवीजम ब्यूरो जबलपुर की टीम ने छापा मारा है। सुबह 11.30 बजे गोपनीय तरीके से यह कार्रवाई प्रारंभ हुई। दिनभर कार्यालय में निर्माण संबंधी दस्तावेजों की जांच हुई। रिकार्ड जब्त कर कार्यालय को सील कर दिया गया है। असिस्टेंट कमिश्नर प्रकाश सिंह बघेल ने बताया कंपनी द्वारा टैक्स चोरी का एनालसिस प्राप्त हुआ था। छापे में कार्यायल को सील कर रिकार्ड जब्त किए गए हैं। कंपनी के कार्यों के डाटा भी यहीं बुलवाए गए हैं। जब तक एक निश्चित टैक्स की चोरी का पता नहीं चलता, जांच दूसरे दिन भी जारी रहेगी।
   बता दें कि छत्तीसगढ़ की इस कंपनी झाझरिया के द्वारा रेलवे के बड़े प्रोजेक्ट में काम लिया गया है। तीसरी लाइन प्रोजेक्ट के साथ ही प्लेटफार्म निर्माण, रेल ट्रैक व अन्य बड़े काम मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ व दूसरे प्रदेश में चल रहे हैं। मालिक सुशील अग्रवाल निवासी बिलासपुर हैं। उमरिया में स्टेट जीएसटी की एंटीएवीजम ब्यूरो जबलपुर की टीम गुरूवार की सुबह करीब 11.30 बजे पहुंची। गोपनीय ढग़ से उन्होंने रेलवे कॉलोनी स्थित कंपनी कार्यालय में डेरा डाल दिया। वहां मौजूद कंपनी कर्मचारी सकते में आ गए। जब तक उन्हें पता चलता टीम के अधिकारी काम में जुट चुके थे। पूरे इलाके को कड़े सुरक्षा घेरे में तब्दील कर दिया गया। दिनभर कार्यालय के भीतर रिकार्डों की जांच हुई। सूत्रों की मानें तो कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की जा रही थी। प्राथमिक जांच में टीम को सफलता भी हाथ लगी है। यही कारण है कि दफ्तर को सील कर दिया गया।  साथ ही अन्य कर्मचारी व रिकार्डों को यहीं बुलाया गया है। चोरी सामने आने के बाद उसे भरवाया जाएगा। स्टेट जीएसटी की दबिश
प्रकाश सिंह बघेल असिस्टेंड कमिश्नर के नेतृत्व में डाली गई। उनके साथ स्टेट टैक्स आफीसर रविन्द्र सनोडिया, अनूप भदौरिया, आलोक मिश्रा शामिल हैं। इसी तरह इंस्पेक्टर में विनोद सिंह, संदीप घनघोरिया, आदर्श पाठक  व कृष्ण कुमार सिंह शामिल हैं। कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।

 

Tags:    

Similar News