उमरिया :भदार नदी का रपटा ढहा -आधा दर्जन गांवों का आवागमन ठप

उमरिया :भदार नदी का रपटा ढहा -आधा दर्जन गांवों का आवागमन ठप

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-29 09:04 GMT
उमरिया :भदार नदी का रपटा ढहा -आधा दर्जन गांवों का आवागमन ठप

डिजिटल डेस्क उमरिया । बारिश में यहां भदार नदी में बना पुलनुमा रपटा बुधवार को धंस गया। इससे करीब आधा दर्जन गांवों का आवागमन ठप पड़ गया है। नदी में पानी के तेज बहाव के आगे रपटे के पिलर टिक नहीं सके। 15 साल पहले इसे 50 लाख रुपए की लागत से बनाया गया था। सूचना मिलने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मौके का निरीक्षण किया। प्राथमिक तौर पर रपटा ढहने का कारण अत्यधिक रेत निकासी को माना जा रहा है, इस संबंध में कलेक्टर ने खनिज विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं।  मानपुर जनपद के सुखदास व मुडग़ुड़ी पंचायत के बीच भदार नदी बहती है। नदी पर भूमि संरक्षण विभाग द्वारा रपटा बनवाया गया था। सुखदास, हरदुआ, गंजरहा, बकेली, पिटौर, करौंदिया आदि गांवों के लोग अमरपुर-बरही जाने के लिए यहीं से आवागमन करते हैं। पहले पंचायतें फिर रेत ठेकेदारों द्वारा यहां मनमानी रेत निकासी की गई, नदी में पोकलेन व जेसीबी से उत्खनन पर विवाद भी हो चुका है।पुल ढहने के बाद बस सहित अन्य वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। बांधवगढ़ जंगल का करीब 300 किमी. क्षेत्र का पानी नदी में बहता है। यहां के ग्रामवासियों को अमरपुर-बरही जाने के लिए पड़वार होकर 10-15 किमी. का अतिरिक्त फेरा लगाना होगा। 
 

Tags:    

Similar News