अज्ञात वाहन ने पिता-पुत्र को रौंदा ,ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

अज्ञात वाहन ने पिता-पुत्र को रौंदा ,ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-22 07:38 GMT
अज्ञात वाहन ने पिता-पुत्र को रौंदा ,ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत रामस्थान के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। इस  हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने खनन कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृतकों के परिजन को मुआवजे के लिए सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामस्थान निवासी अर्जुन सिंह 48 वर्ष,अपने बेेटे अवनीश सिंह 20 वर्ष के साथ घुंघुचिहाई गये थे। वहां से लौटते समय रात करीब साढ़े 10 बजे दोनों लोग जैसे ही रामस्थान चौराहे के पास पहुंचे तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मारते हुए पिता-पुत्र को रौंद दिया,जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं आरोपी चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग निकला। यह खबर मिलने पर बाबूपुर चौकी पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मृतकों के शवो को उठाया और जिला अस्पताल ले गये। रात में दोनों की पहचान नहीं हो पाई थी। शुक्रवार सुबह हल्ला होने पर पिता-पुत्र के परिजन ने अस्पताल आकर पहचान कर ली तब पंचनामा कर शवो को पोस्टमार्टम कराया गया।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

मझगवां थाना अंतर्गत अमिलिया मोड़ के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बलराम पाल पुत्र भूरा पाल 42 वर्ष निवासी टेढ़ी पतमनिया थाना नयागांव अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर शुक्रवार को सुबह गांव लौट रहा था। तकरीबन साढ़े 11 बजे चित्रकूट मार्ग पर अमिलिया और हिरौंदी की बीच पहुंचा तभी सामने से आए ट्रक क्रमांक एमपी 19-एचए-2694 के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मारते हुए रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह खबर लगते ही मझगवां थाना प्रभारी ओपी चोगड़े और कोठी थाना प्रभारी आशीष धुर्वे सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने मृतक का शव मझगवां अस्पताल भेज दिया तो ट्रक को जब्त कर थाने ले गए।

Tags:    

Similar News