लूट पाट करने वाले बदमाश निकले शातिर बाइक चोर - कट्टा-कारतूस समेत 7 गाडिय़ां बरामद 

 लूट पाट करने वाले बदमाश निकले शातिर बाइक चोर - कट्टा-कारतूस समेत 7 गाडिय़ां बरामद 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-07 12:43 GMT
 लूट पाट करने वाले बदमाश निकले शातिर बाइक चोर - कट्टा-कारतूस समेत 7 गाडिय़ां बरामद 

डिजिटल डेस्क सतना। मार्तण्ड काम्पलेक्स में दुकानदार से लूट-पाट करने वाले बदमाश शातिर वाहन चोर निकले। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपियों ने 7 गाडिय़ां चोरी करने का खुलासा कर मोटर साइकिल बरामद कर दी। इनके कब्जे से कट्टा और कारतूस भी जब्त किए गए हैं। टीआई संतोष तिवारी ने बताया कि 4 मार्च को सुबह करीब साढ़े 6 बजे मार्तण्ड काम्पलेक्स में संचालित दुकान में घुसकर तीन असामाजिक तत्वों ने राकेश कुमार गुप्ता पुत्र रामस्वरुप गुप्ता 45 वर्ष निवासी कृष्णा कालोनी टिकुरिया टोला के साथ मारपीट करते हुए काउंटर से 3 हजार रुपए लूट लिए थे। तब पीडि़त की शिकायत पर धारा 394,34 और 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु की गई। तमाम संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए आरोपी फैजान खान उर्फ भइया पुत्र मोहम्मद उमर खान 20 वर्ष निवासी अहरी टोला थाना सिविल लाइन और अंशुमान सिंह उर्फ अंशू कछवाह पुत्र स्व.सत्यप्रकाश सिंह 19 वर्ष निवासी बंजरहा तालाब के पास उमरी थाना सिविल लाइन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कुछ देर तक बचाव की कोशिश के बाद आरोपियों ने लूट के साथ ही वाहन चोरी के जुर्म स्वीकार कर लिए। आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा,खाली खोखा, लोहे का चाकू और 3 सौ रुपए के अलावा 7 बाइक भी बरामद की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई साधना कठेल, प्रधान आरक्षक शशिकांत पयासी, आरक्षक हरीश मिश्रा, वाजिद खान, अंजन राजपूत, धर्मेन्द्र पटेल, राहुल सिंह, धीरेन्द्र सिंह, दीपक शर्मा, आकाश द्विेदी, रामभान तिवारी और बृजेन्द्र पांडेय ने अहम भूमिका निभाई। लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा है।
हटा दी थी गाडिय़ों की नम्बर प्लेट 
बदमाशों ने चोरी की गई गाडिय़ों की नम्बर प्लेट हटा दी थी,जिससे पहचान करने में मुश्किल हो रही थी। पुलिस ने फैजान व अंशुमान से बजाज एवेंजर, 3 सीडी डीलक्स, 1 बजाज पल्सर, 1 टीव्हीएस स्टार सिटी और 1 यमहा मोटर साइकिल बरामद की हैं। गाडिय़ों की चेचिस नम्बर के जरिए आरटीओ से मालिको का पता-ठिकाना हासिल कर संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 

Tags:    

Similar News