उमरिया में मंत्री के काफिले के साथ चल रहे वाहन ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत 

उमरिया में मंत्री के काफिले के साथ चल रहे वाहन ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-25 08:20 GMT
उमरिया में मंत्री के काफिले के साथ चल रहे वाहन ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत 

उमरिया से शहडोल जा रहा था अजाक मंत्री का काफिला 
डिजिटल डेस्क उमरिया ।
कोतवाली थाना क्षेत्र के घंघरी नाका के समीप रविवार शाम स्कर्पियो वाहन ने दुकान के बाहर बैठे एक युवक और किशोर को चपेट में ले लिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं किशोर को गंभीर चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि जिस वाहन ने युवक व बालक को चपेट में लिया, वह अजाक मंत्री मीना सिंह के काफिले के साथ पीछे चल रहा था। उसमें मंत्री के निजी सहायक सवार थे। घटना में स्कार्पियो पर सवार किसी व्यक्ति को चोटें नहीं आई हैं। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। उसका मेडिकल चेकअप भी कराया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, रविवार को अजाक मंत्री मीना सिंह अपने काफिले के साथ उमरिया से शहडोल की ओर जा रही थीं। उनके काफिले के पीछे चौथे नंबर पर एक निजी वाहन स्कार्पियो क्रमांक एमपी 04 सीएल 7530 भी चल रहा था। इसे ड्राइवर रामपाल कोल चला रहा था। स्कार्पियो पर मंत्री के निजी सहायक एसपी पटेल सवार थे। शाम करीब 4 बजे घंघरी नाका चौराहे के समीप पहुंचते ही चालक रामपाल ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और स्कार्पियो ने सड़क किनारे ऑटो पाट्र्स की दुकान के बाहर बैंच पर बैठे रिंकू उर्फ गंजू मिस्त्री पिता बच्चू उराव (28) को चपेट में ले लिया।  रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य बालक समीर पिता संतोष कोल (12) को चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। समीर की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने प्रकरण को विवेचना में लिया है।
रेडक्रास से मदद के निर्देश 
 बताया गया है कि हादसे में मृत रिंकू उर्फ गंजू मिस्त्री झारखंड, लातेहर के होलंग गांव का रहने वाला था। वह यहां उमरिया में रहकर काम करता था। मंत्री मीना सिंह ने उसके परिजनों को रेडक्रास के माध्यम से आर्थिक मदद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार रिंकू के शव को उसके गांव भेजने की व्यवस्था की जा रही है। 
 

Tags:    

Similar News