जमीन के विवाद में ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या- बीच-बचाव में पत्नी घायल 

जमीन के विवाद में ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या- बीच-बचाव में पत्नी घायल 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-03 10:56 GMT
जमीन के विवाद में ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या- बीच-बचाव में पत्नी घायल 

डिजिटल डेस्क सतना। ताला थाना क्षेत्र के ककलपुर में जमीन के झगड़े को लेकर 9 लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर ग्रामीण की हत्या कर दी। इस घटना में मृतक की पत्नी भी गंभीर रुप से घायल हो गई,जिसकी रिपोर्ट पर बलवा और हत्या की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास शुरु कर दिए गए हैं। टीआई नारायण सिंह कुम्हरे ने बताया कि संतोष केवट पुत्र राम विश्वास केवट 52 वर्ष का जमीनी विवाद परिवार के ही लोगों से चल रहा था। तीन दिन पूर्व भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। रविवार सुबह जब वह तालाब की तरफ गया तब वीरेन्द्र केवट से आमना-सामना होने पर गाली-गलौज और मारपीट हो गई। इस घटना से गुस्साए आरोपी वीरेन्द्र ने वापस लौटकर परिवार के सुरेन्द्र केवट, हरिहर केवट, डुठुआ केवट, किशोर केवट, रामदीन केवट, अशोक केवट, बाबू केवट और रिंकू केवट के साथ संतोष के घर पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंधेड़ को बाहर खींच लिया और राड-लाठी से मारपीट करने लगे। इस दौरान पत्नी श्यामकली 40 वर्ष ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो हमलावरों ने उसकी भी पिटाई कर दी। हल्ला-गोहार होने पर मोहल्ले-पड़ोस के लोगों ने किसी तरह संतोष को आरोपियों के चंगुल से बचाया और किसी तरह पत्नी समेत अमरपाटन अस्पताल ले गए, मगर वहां पहुंचते ही डॉक्टर ने घायल संतोष को मृत घोषित कर दिया। 
अपराध दर्ज, धरपकड़ शुरु
तब पंचनामा कार्रवाई कर लाश का पोस्टमार्टम कराया गया और मृतक की पत्नी के बयान पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148, 149,452,323 और 302 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों को रवाना कर दिया गया। देर रात पुलिस ने कुछ हमलावरों को पकड़ लिया,तो अन्य की तलाश तेज कर दी है। इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है,जिसको देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस की टुकड़ी तैनात की गई है।
 

Tags:    

Similar News