13 साल से वांटेड इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार 

13 साल से वांटेड इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-21 12:42 GMT
13 साल से वांटेड इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क सतना। तराई से बड़े गिरोहों का सफाया करने के बाद पुलिस अब पूरी तरह से आतंक का खात्मा करने के अभियान पर जुट गई हैं। इसी कोशिश में बीते एक सप्ताह के भीतर तीन इनामी डकैत गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सोमवार चित्रकूट पुलिस ने देवांगना घाटी में मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी बदमाश को दबोच लिया, जिसके कब्जे से कट्टा-कारतूस और खोखा बरामद किए गए हैं। चित्रकूट एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि यूपी और एमपी की सीमा में डकैतों के मौजूद होने की खबरें मिल रहीं थी, जिस पर सोमवार सुबह लगभग 5 बजे  अलग-अलग टीमों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया, तभी मुखबिर के जरिए खबर लगी की दोहरे हत्याकांड में 13 साल से वांटेड और 50 हजार का इनामी बदमाश हेमराज पुत्र बाला यादव 45 वर्ष निवासी डांडी-पुरवा थाना धारकुंडी का हनुमान धारा की तरफ से देवांगना घाटी होकर मानिकपुर जाने की फिराक में हैं। लिहाजा बहिलपुरवा थाना प्रभारी जयशंकर सिंह और एडी दस्ता प्रभारी शिवप्रसाद रावत अपने-अपने सहयोगियों को लेकर देवांगना घाटी में रपटे के नजदीक पहुंचकर छिप गए, कुछ देर बाद ही एक व्यक्ति जंगल की तरफ से आता दिखाई दिया तो उसे समर्पण के लिए ललकारा गया मगर बदमाश ने हथियार डालने की वजाय फायरिंग शुरु कर दी। लगभग आधे घंटे तक रुक-रुककर दोनों तरफ से गोलियां चलती रहीं तो वहीं पुलिस के कुछ जवान झाडिय़ों का आड़ लेकर बदमाश के करीब पहुंच गए और उसे पकड़ लिया। उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, दो खोखे और एक मिस कारतूस बरामद किया गया। आरोपी की पहचान प्रमाणित होते ही उसे पुराने प्रकरण में भी गिरफ्तार कर लिया गया, तो वहीं पुलिस पार्टी पर फायरिंग के आरोप में बहिलपुरवा थाने में आईपीसी की धारा 307,504, 506 और 25/27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 
घोषित था 50 हजार का इनाम
बदमाश ने वर्ष 2007 में अपने साथियों के साथ मिलकर मानिकपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर लख्खा यादव के दो बेटों नंदा यादव और ज्ञानी यादव को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। उक्त घटना पर धारा 147,148, 149 और 302 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था,मगर हेमराज पकड़ में नहीं आया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चित्रकूट धाम के डीआईजी ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में बहिलपुरवा के एसआई राधाकृष्ण तिवारी,आरक्षक रामबाबू यादव, शिवानंद शुक्ला, रामकेश कुशवाहा और शिव सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
 

Tags:    

Similar News