सतना स्टेशन पर पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का बदमाश - बनारस में करता था चोरी

सतना स्टेशन पर पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का बदमाश - बनारस में करता था चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-20 09:31 GMT
सतना स्टेशन पर पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का बदमाश - बनारस में करता था चोरी

डिजिटल डेस्क, सतना। राजकीय रेल पुलिस ने बनारस स्टेशन के आसपास ट्रेनों में चोरी करने वाले पश्चिम बंगाल के बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से  3 मोबाइल और धारदार बका बरामद कर कार्रवाई की जा रही है। उप थाना प्रभारी संतोष तिवारी को शनिवार रात गश्त के दौरान मुखबिर से खबर मिली कि एक संदिग्द्ध युवक ट्रेन से प्लेटफार्म-2 पर उतरकर घूम रहा है। इस सूचना पर अपनी टीम के साथ उन्होंने मौके पर जाकर संदेही को पकड़ लिया और उसके सामान की तलाशी ली तो बैग में 3 एंड्रायड मोबाइल के साथ एक धारदार चाकू भी मिला। कड़ाई से पूछताछ में अपना नाम युसुफ पुत्र सैय्यद अली 25 वर्ष निवासी तिलखाना मढिय़ा बुर्ज थाना लालथना जिला हावड़ा (पश्चिम बंगाल) बताते हुए वाराणसी स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल व अन्य कीमती सामान चोरी करने का खुलासा किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4) सीआरपीसी/379 आईपीसी और 25बी आम्र्स एक्ट के तहत कायमी की गई। जीआरपी ने मोबाइल के मालिकों और प्रयागराज व वाराणसी की जीआरपी को आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में सूचित कर दिया है। इस कार्रवाई में उप थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक नरेश, आरक्षक दयाचंद, सत्यनारायण और गौरव सिंह शामिल रहे।
 

Tags:    

Similar News