हसिया से वार करने के बाद गले पर पैर रखकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

हसिया से वार करने के बाद गले पर पैर रखकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-12 10:22 GMT
हसिया से वार करने के बाद गले पर पैर रखकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

हत्या के बाद भागने बजाय खुद पुलिस तक पहुंचाई खबर 
डिजिटल डेस्क सतना।
सिविल लाइन थाना अंतर्गत कूंची में झगड़े के दौरान पति ने हसिया से हमला करने के बाद गले में पैर रखकर पत्नी की हत्या कर दिया और खुद ही परिजन और पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी भी दे दिया। लिहाजा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि 40 वर्षीय ललित डोहर, अपनी दूसरी पत्नी सुमित्रा डोहर 30 वर्ष के साथ खेत में घर बनाकर रहता था।  रात को गांव से पहली पत्नी ने किसी काम के लिए फोन किया तो सुमित्रा भड़क गई और जमकर विवाद किया। हालांकि कुछ देर में ही शांत हो गई और फिर दोनों लोग खाना खाकर सो गए। तकरीबन ढाई बजे महिला ने अचानक पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया, जिससे युवक की नींद खुल गई और गुस्से में आकर उसने पास में रखी हसिया से दाढ़ी के पास वार करने के साथ ही गले पर पैर रखकर तब तक दबाया, जब तक कि सुमित्रा की सांसें नहीं थम गईं। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी मौके से भागा नहीं, बल्कि गांव में परिजन को फोन कर घटना की जानकारी देकर पुलिस को सूचित करने के लिए कहा। लगभग साढ़े 3 बजे खबर मिलते ही पुलिस मौके पर गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया। मंगलवार सुबह फॉरेन्सिक अधिकारी महेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल का परीक्षण कर भौतिक साक्ष्य जुटाए।
8 साल से थी साथ
बताया गया कि सुमित्रा की शादी कहीं और हुई थी, मगर किसी वजह से पहले पति और दो बच्चों को छोड़कर 8 साल पूर्व ललित के साथ रहने लगी थी। पहले से शादी-शुदा युवक ने दोनों पत्नियों के बीच झगड़ा टालने के लिए एक को गांव में रख दिया तो दूसरे को खेत में बनी अहरी में ले गया। हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
 

Tags:    

Similar News