तीन दिन का हो सकता है शीतकालिन सत्र, होगा अंतिम फैसला 

तीन दिन का हो सकता है शीतकालिन सत्र, होगा अंतिम फैसला 

Tejinder Singh
Update: 2020-12-02 15:51 GMT
तीन दिन का हो सकता है शीतकालिन सत्र, होगा अंतिम फैसला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन तीन दिनों का हो सकता है। कोरोना संकट के चलते शीतकालीन अधिवेशन इस बार नागपुर के बजाय मुंबई में आयोजित होगा। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल ने शीतकालीन अधिवेशन नागपुर के बदले मुंबई में आयोजित करने के लिए राज्यपाल भगतसिंह को सिफारिश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों ने शीतकालीन सत्र को तीन दिन आयोजित करने के संबंध में चर्चा की। शीतकालीन अधिवेशन को लेकर गुरुवार को विधानमंडल के दोनों सदनों की कामकाज सलाहकार समिति की बैठक बुलाई गई है। इसी बैठक में शीतकालीन अधिवेशन के कामकाज और अधिवेशन की अवधि के संबंध में अंतिम फैसला लिया जाएगा।

शीतकालीन अधिवेशन की शुरुआत 7 दिसंबर से करने की घोषणा की गई है। राज्य में हर बार शीतकालीन अधिवेशन नागपुर में होता है लेकिन कोरोना संकट के को देखते हुए इस बार मुंबई में सत्र बुलाया जाएगा। 


 

Tags:    

Similar News