नवजात बच्चे को थैले में लपेटकर डस्टबिन में छोड़ा - पुलिस ने एससीएनयू में कराया भर्ती

नवजात बच्चे को थैले में लपेटकर डस्टबिन में छोड़ा - पुलिस ने एससीएनयू में कराया भर्ती

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-30 09:32 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क सतना। जाने कौन सी मजबूरी रही होगी कि एक मां ने बच्चे को जन्म देते ही खुद से अलग कर दिया,जो अब जिला अस्पताल के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की निगरानी में है। रविवार सुबह कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच खोवा मंडी के पास लगे डस्टबिन से बच्चे के रोने की आवाज आई तो किसी राहगीर ने समोसा विक्रेता किशोर पटेल को सूचित किया,जिन्होंने डायल 100 पर खबर दी। तब कोतवाली से पुलिस कर्मी मौके पर गए और सुनीता बंसल पति नरेश नामक महिला को बुला लिया। महिला ने डस्टबिन में पड़ा प्लास्टिक का थैला निकाला,जिससे अंदर कपड़े में लिपटा बच्चा भूख से रो रहा था। फौरन ही बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉ.अनिल पाटीदार ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर एससीएनयू में भर्ती कर लिया। नवजात की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। 
जांच में जुटी पुलिस
बताया गया है बच्चे का जनम शनिवार-रविवार की दरम्यिानी रात को हुआ है। उसे कुछ देर बाद ही मां से अलग कर दिया गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा  दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। डस्टबिन के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, तो मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है। 
 

Tags:    

Similar News