Ind vs Aus: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले BCCI की चिट्ठी, कहा- टेस्ट खेलना है तो इंडियन प्लेयर्स को सख्त क्वारनटीन नियमों से छूट दें

Ind vs Aus: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले BCCI की चिट्ठी, कहा- टेस्ट खेलना है तो इंडियन प्लेयर्स को सख्त क्वारनटीन नियमों से छूट दें

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-07 21:39 GMT
Ind vs Aus: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले BCCI की चिट्ठी, कहा- टेस्ट खेलना है तो इंडियन प्लेयर्स को सख्त क्वारनटीन नियमों से छूट दें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। BCCI ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) को ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से होने वाले चौथे टेस्ट से पहले चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में CA से साफ तौर पर कहा गया है कि अगर ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट खेलना है तो इंडियन प्लेयर्स को सख्त क्वारनटीन नियमों से छूट देनी होगी। BCCI के अधिकारी ने गुरुवार को CA के हेड अर्ल एडिंग को टूर से पहले साइन किया गया समझौता याद दिलाया, जिसमें सख्त नियमों को 2 बार मानने जैसी कोई बात नहीं कही गई थी। टीम इंडिया ने पहले ही सिडनी में सख्त क्वारैंटाइन प्रोटोकॉल का पालन कर लिया है। अब ब्रिस्बेन में ऐसा करने की क्या जरूरत?

बोर्ड ने कहा कि IPL की तरह खिलाड़ियों को होटल में एक-दूसरे के कमरे में जाने की इजाजत दी जानी चाहिए। उन्हें एक-दूसरे के साथ खाना खाने और टीम मीटिंग करने की इजाजत भी दी जानी चाहिए। इससे पहले BCCI के एक अधिकारी ने क्रिक बज से कहा था कि टीम इंडिया के प्लेयर्स चिड़ियाघर में रखे गए जानवरों की तरह किए जा रहे बर्ताव से परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा था कि यह अजीब बात है, 20 हजार दर्शकों को स्टेडियम में जाने की इजाजत है और खिलाड़ी क्वारनटीन हैं। वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट पर टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा था कि बोर्ड और मैनेजमेंट इस पर फैसला लेगा। उन्होंने कहा था कि सिडनी में प्लेयर्स को सख्त कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ रहा है, जबकि बाहर आम जीवन काफी सामान्य है।

Tags:    

Similar News