World Cup 2019 : भारत ने विंडीज को 125 रनों से हराया, कोहली-धोनी ने जड़े अर्धशतक

World Cup 2019 : भारत ने विंडीज को 125 रनों से हराया, कोहली-धोनी ने जड़े अर्धशतक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-26 12:08 GMT
World Cup 2019 : भारत ने विंडीज को 125 रनों से हराया, कोहली-धोनी ने जड़े अर्धशतक
हाईलाइट
  • ICC वर्ल्ड कप के 34वें मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया
  • जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 34.2 ओवर में 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए

डिजिटल डेस्क, लंदन। ICC वर्ल्ड कप के 34वें मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 34.2 ओवर में 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 72 रन विराट कोहली ने बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने भी 56* रनों की पारी खेली। कोहली को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विंडीज को पहला झटका क्रिस गेल (9) के रूप में लगा। उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया। इसके बाद शाई होप भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 6.5 ओवर में 16 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद एमब्रिस और पूरन ने पारी को संभाला और 55 रनों की पार्टनरशिप की। हार्दिक पंड्या ने एमब्रिस (31) को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। इसके बाद निकोलस पूरन (28) और जेसन होल्डर (6) भी जल्दी- जल्दी आउट हो गए। 27वें ओवर में 107 रन के स्कोर पर बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर कार्लोस ब्रैथवेट (1) और फैबियान एलेन (0) को आउट कर विंडीज को लगातार दो झटके दिए। शमी ने हेटमायर (18) को आउट कर वेस्टइंडीज को 8वां झटका दिया। कॉटरेल 10 और थॉमस 6 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह की वेस्टइंडीज की टीम 34.2 ओवर में 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ  से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके। बुमराह और चहल को 2-2 विकेट मिले। जबकि पंड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके।

भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने 46 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 18, के.एल राहुल ने 48, विजय शंकर ने 14 और केदार जाधव ने 7 रन बनाए। मोहम्मद शमी शून्य पर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 3, कप्तान जेसन होल्डर और शेल्डन कॉटरेल ने 2-2 विकेट झटके। 

इस मैच के लिए भारत ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया था। वहीं वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए थे।  एविन लुइस की जगह सुनील एमब्रिस और फैबियन ऐलन की जगह ऐशले नर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। 

टीमें

भारत : लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, सुनील एमब्रिस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियान एलेन, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल, ओसाने थॉमस

 

Tags:    

Similar News