IND VS WI: दूसरा टी-20 मैच आज, टीम इंडिया की नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज जीतने पर

IND VS WI: दूसरा टी-20 मैच आज, टीम इंडिया की नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज जीतने पर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-08 04:13 GMT
IND VS WI: दूसरा टी-20 मैच आज, टीम इंडिया की नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज जीतने पर

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण शाम 7  बजे से होगा। तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी। अब भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में अजय बढ़त हासिल करना चाहेगी। वहीं वेस्टइंडीज टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। 

अगर भारतीय टीम यह मैच जीत लेती है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी बार सीरीज जीतने में सफल होगी। पिछली बार उसे 2017 में सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम इस मैच को जीतने के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 8 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी। इससे पहले उसने बांग्लादेश को 2009 से 2018 के बीच लगातार 8 मैच में हराया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को पिछली हार 2017 में मिली थी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 15 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 9 मैच जीते, जबकि 5 में हार मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। दोनों देशों के बीच पिछली सीरीज अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेली गई थी। जिसे भारत ने 3-0 से जीता था।

भारतीय टीम में शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। वे बांग्लादेश के खिलाफ भी बेंच पर ही रहे थे। ऐसे में कप्तान विराट कोहली उन्हें शिवम दुबे की जगह टीम में शामिल कर एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाना चाहेंगे। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज टीम में निकोलस पूरन को शामिल किए जाने की संभावना है। उन्हें दिनेश रामदीन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।  

टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), लेंडल सिमंस, इविन लेविस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, फैबियन एलेन, हेडेन वॉल्श, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, केसरिक विलियम्स, खैरी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड।

Tags:    

Similar News