IPL 12: मुंबई से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी चेन्नई

IPL 12: मुंबई से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी चेन्नई

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-26 03:55 GMT
IPL 12: मुंबई से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी चेन्नई
हाईलाइट
  • IPL का 44वां मैच आज चेन्नई और मुंबई के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा
  • मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 44वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा। दोनों टीमों का इस सीजन में दूसरी बार आमना-सामना होगा। पहले मैच में मुंबई ने चेन्नई को 37 रन से हराया था। अब चेन्नई यह मैच जीतकर मुंबई से अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं मुंबई यह मैच जीतकर अपने खाते में 2 अंक ओर जोड़ना चाहेगी। 

इस सीजन में चेन्नई का 12वां और मुंबई का 11वां मैच होगा। चेन्नई ने अब तक खेले गए अपने 11 मैचों में से 8 जीते हैं और 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मुंबई ने अब तक खेले गए अपने 10 मैचों में से 6 जीते हैं और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका की बात करें तो चेन्नई सबसे ज्यादा 16 अंकों के साथ टॉप पर है और मुंबई 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। 

IPL में दोनों टीमों का अब तक 27 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से मुंबई ने 15 और चेन्नई ने 12 मैच जीते हैं। वहीं चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम पर दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मैच हुए हैं। जिसमें से चेन्नई सिर्फ दो मैच जीत पाई है, जबकि मुंबई चार मैच जीतने में सफल रही है। धोनी की कप्तानी वाली टीम इस सीजन में प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम है। वहीं रोहित की कप्तानी वाली मुंबई का भी प्लेऑफ में जाना लगभग तय है। 

टीमें 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSk)  : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, शेन वाटसन, फाफ डुप्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स, रविंद्र जडेजा, ध्रुव शोरे, चैतन्य बिश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, केएम आसिफ, दीपक चाहर, एन. जगदीशन, स्कॉट कुगलीन, मोनू कुमार।

मुंबई इंडियंस (MI)  : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, राहुल चाहर, बेन कटिंग, पंकज जायसवाल, ईशान किशन, सिद्धेश लाड, इविन लेविस, मयंक मार्कंडेय, मिशेल मैकक्लेनघन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनुकूल रॉय, रासिख सलाम, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, आदित्य तारे, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, क्विंटन डिकॉक, ब्यूरेन हैंड्रिक्स।

Tags:    

Similar News