कोलकाता की राजस्थान पर धमाकेदार जीत, 86 रन से दी मात

IPL 2021 KKR VS RR कोलकाता की राजस्थान पर धमाकेदार जीत, 86 रन से दी मात

Manuj Bhardwaj
Update: 2021-10-07 13:10 GMT
कोलकाता की राजस्थान पर धमाकेदार जीत, 86 रन से दी मात

डिजिटल डेस्क, शारजाह। शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 86 रनों से करारी शिकस्त दी।टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 171 रन बनाए और फिर राजस्थान को 16.1 ओवर में केवल 85 रनों पर ढेर कर दिया। राजस्थान के लिए राहुल तेवतिया ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। कोलकाता के लिए शिवम मावी ने चार,लॉकी फर्ग्युसन ने तीन और शाकिब अल हसन तथा वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट चटकाए। 

साकरिया रन-आउट, कोलकाता और जीत के बीच अब एक विकेट का फैसला, 16 ओवर के बाद RR-85/9

मैच में आखरी 30 गेंद बाकी, राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 89 रन जबकि दो विकेट बाकी,  RR-83/8 (15 ओवर)

वरुण के ओवर से मात्र एक रन, 14 ओवर के बाद RR-75/8

राहुल तेवतिया ने नारायण की गेंद पर जड़ा छक्का, 13 ओवर के बाद RR-74/8

उनादकट आउट, राजस्थान का आठवां विकेट गिरा, 12 ओवर के बाद RR-66/8

उनादकट को लॉकी फर्ग्यूसन ने शाकिब के हाथो कैच कराया। उनादकट ने 6 रन बनाए। लॉकी फर्ग्यूसन ने मैच में तीसरा विकेट झटका। 

राहुल तेवतिया ने वरुण की गेंद पर जड़ा छक्का, 11 ओवर के बाद  RR-58/7

राहुल तेवतिया ने मावी को जड़े तीन चौके, 10 ओवर के बाद  RR-49/7

क्रिस मॉरिस आउट, वरुण ने राजस्थान को दिया सातवां झटका, 9 ओवर के बाद  RR-35/7

Pic-Credit-Twitter/IPL

मॉरिस बिना खाता खोले वरुण की गेंद पर LBW आउट हुए। 

शिवम दुबे भी आउट, शिवम मावी का शानदार ओवर, झटके दो विकेट, RR-34/6 (8 ओवर)

Pic-Credit-Twitter/IPL

शिवम मावी ने एक शानदार ओवर डाला, जहां उन्होंने पहले फिलिप्स और फिर शिवम दुबे को क्लीन बोल्ड किया। दुबे ने 18 तो वहीं फिलिप्स ने 8 रन बनाए।  

नारायण के ओवर में दुबे-फिलिप्स ने जड़े दो छक्के, 7 ओवर के बाद RR-30/4

पॉवरप्ले समाप्त, मुश्किल में राजस्थान, 4 विकेट खोकर बनाए सिर्फ 17 रन, RR-17/4(6 ओवर)

वरुण के ओवर से आए मात्र 3 रन, 5 ओवर के बाद RR-16/4

लॉकी फर्ग्यूसन ने एक ही ओवर में राजस्थान को दिए दो झटके, लिविंगस्टोन के बाद अनुज रावत भी आउट, 4 ओवर के बाद RR-13/4

Pic-Credit-Twitter/IPL

लॉकी फर्ग्यूसन ने एक ही ओवर में राजस्थान को झकझोर के रख दिया। पहले लिविंगस्टोन ने राहुल त्रिपाठी को कैच थमाया। उन्होंने 6 रन बनाए। इसके बाद अनुज रावत बिना खाता खोले LBW हो गए। 

लिविंगस्टोन के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका, 3 ओवर के बाद RR-12/2

संजू सैमसन आउट, शिवम मावी ने राजस्थान को दिया दूसरा झटका, 2 ओवर के बाद RR-4/2

Pic-Credit-Twitter/IPL

शिवम मावी ने संजू सैमसन को मात्र एक रन के निजी स्कोर पर कप्तान मॉर्गन के हाथों कैच कराया। मावी ने संजू को चौथी बार आउट किया। 

यशस्वी जायसवाल आउट, शाकिब ने किया बोल्ड, 1 ओवर के बाद RR-1/1

Pic-Credit-Twitter/IPL

यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले शाकिब-अल-हसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। 

चेस शुरू, क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और लिविंगस्टोन,शाकिब के हाथों में गेंद

राजस्थान रॉयल्स के सामने 172 रन का लक्ष्य, KKR-171/4(20 ओवर)

राजस्थान को जीत के लिए 120 गेंदों पर के 8.6 रन-रेट से 172 रन बनाने होंगे। कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया, मॉरिस, फिलिप्स और साकरिया ने एक-एक विकेट लिया। 

कोलकाता की पारी में आखरी 6 गेंद बाकी, पूरे किए 150 रन, 19 ओवर के बाद KKR-155/4

राहुल त्रिपाठी आउट, साकरिया ने दिया कोलकाता को चौथा झटका, 18 ओवर के बाद KKR-148/4

Pic-Credit-Twitter/IPL

राहुल त्रिपाठी को चेतन साकरिया ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 14 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए। 

दिनेश कार्तिक ने मुस्ताफिजुर को जड़ा छक्का, 17 ओवर के बाद KKR-145/3

शुभमन गिल आउट, मॉरिस ने राजस्थान को दिलाई तीसरी सफलता,16 ओवर के बाद KKR-135/3

Pic-Credit-Twitter/IPL

शुभमन गिल को क्रिस मॉरिस ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। गिल ने 44 गेंदों पर दो छक्कों और 4 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। 

कोलकाता की पारी में आखरी 30 गेंद बाकी, शुभमन गिल का लगातार दूसरा अर्धशतक (52 रन,42 गेंद), KKR-127/2(15 ओवर)

राहुल त्रिपाठी ने अपनाया आक्रमक रवैया, शिवम दुबे को जड़े दो चौके, 14 ओवर के बाद KKR-119/2

गिल की शानदार बल्लेबाजी जारी, मुस्ताफिजुर को जड़ा चौका, 13 ओवर के बाद KKR-106/2

नीतीश राणा आउट, ग्लेन फिलिप्स ने दिया कोलकाता को दूसरा झटका, 12 ओवर के बाद KKR-97/2

Pic-Credit-Twitter/IPL

नीतीश राणा पार्ट-टाइम गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स के ओवर में ज्यादा रन बनाने के चक्कर में लॉन्ग-ऑफ पर लिविंगस्टोन को कैच थमा बैठे। नीतीश ने 5 गेंदों पर एक छक्के और एक चौके की मदद से 5 रन बनाए। 

वेंकटेश अय्यर आउट, राहुल तेवतिया ने दिलाया राजस्थान को पहला ब्रेक-थ्रू,11 ओवर के बाद KKR-80/1

Pic-Credit-Twitter/IPL

इन्फॉर्म वेंकटेश अय्यर ने शारजाह के धीमे पिच पर एक जिम्मेदारीभरी पारी खेली। उन्हें राहुल तेवतिया ने क्लीन कोल्ड किया। वेंकी ने 35 गेंदों पर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए। 

कोलकाता की आधी पारी समाप्त, वेंकटेश ने खोले हाथ, उनादकट को जड़े दो छक्के,  KKR-69/0(10 ओवर)

शिवम दूबे के ओवर से सिर्फ 5 रन, 9 ओवर के बाद KKR-55/0

कोलकाता की धीमी शुरुआत, 8वें ओवर में पूरे किए 50 रन, 8 ओवर के बाद KKR-50/0

Pic-Credit-Twitter/IPL

वेंकटेश ने उनादकट को जड़ा चौका, 7 ओवर के बाद KKR-44/0

पॉवरप्ले समाप्त, कोलकाता ने बिना विकेट खोए बनाए 34 रन, KKR-34/0(6 ओवर)

गिल ने साकरिया को जड़ा छक्का, 5 ओवर के बाद KKR-31/0

उनादकट के ओवर से सिर्फ तीन रन, 4 ओवर के बाद KKR-20/0

साकरिया के ओवर से मात्र दो रन, 3 ओवर के बाद KKR-17/0

वेंकटेश ने मॉरिस को जड़ा चौका, 2 ओवर के बाद KKR-15/0

शुभमन गिल के बल्ले से निकला पहला चौका, 1 ओवर के बाद KKR-8/0

मैच शुरू, शुभमन  गिल और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर, उनादकट के हाथों में गेंद

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला

टीमें:

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (w/c), ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिछले मैचों से इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना आसान हो गया था। मुझे लगता है कि पिछले मैच में काफी कुछ सीखने को मिला है। उछाल अलग-अलग था और यह दो गति वाला था। हमें अपने शॉट्स के साथ होशियार होने की जरूरत है और हमें अच्छी लाइन और लेंथ से भी गेंदबाजी करने की जरूरत है। चार बदलाव: लिविंगस्टोन, मॉरिस, अनुज रावत और उनादकट टीम में ।-संजू सैमसन, आरआर कप्तान 

जाहिर तौर पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। हमने दुबई में धीमे विकेट पर मजबूत प्रदर्शन किया और हमें यहां अच्छा स्कोर बनाने की जरूरत है। सिर्फ इसलिए कि टीम के भीतर आत्मविश्वास है, हमें बहुत आगे देखने की जरूरत नहीं है। अगर हम यहां जीत जाते हैं, तो वे दो अंक सब कुछ संभाल लेंगे। जाहिर है कि ये दो अंक पहले के अंकोकी तुलना में अधिक महत्वपूर्ण हैं, जिनके लिए हमने खेला है। [मॉर्गन बल्लेबाज को संदेश] अपने आप को मुक्त करने की कोशिश करें, और कोशिश करें और टीम के लिए जीतने के लिए खेलें। लॉकी फर्ग्यूसन फिट हैं और वह टिम साउथी की जगह खेलेंगे। जब हमारे पास इस तरह की गहराई होती है और टिम आते हैं और प्रदर्शन करते हैं, तो इससे मदद मिलती है, लेकिन लॉकी अपनी गति से इस विकेट पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।-इयॉन मोर्गन, केकेआर कप्तान 

राजस्थान के खिलाफ जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करने उतरेगा कोलकाता, कुछ देर में टॉस

प्लेऑफ में चौथे स्थान की प्रबल दावेदार मानी जा रही कोलकाता नाइट राइडर्स को आज राजस्थान को हर हाल में हराना होगा अन्यथा वह मुंबई की राह आसान कर सकती हैं। मुंबई और कोलकाता दोनों के ही 13 मैचों में 12-12 अंक हैं, जहां NRR के मामले में केकेआर बहुत ऊपर हैं लेकिन अगर आज कोलकाता हार जाती हैं और मुंबई कल अपने आखरी लीग मैच में हैदराबाद के सामने जीतने में कामयाब होती है तो मुंबई बिना किसी NRR की प्रवाह करा बिना प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी। 

Tags:    

Similar News