MI Vs KKR 5th IPL Match: मुंबई-कोलकाता के बीच IPL का 5 वां मुकाबला आज, शाम 7.30 बजे चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होगा मैच

MI Vs KKR 5th IPL Match: मुंबई-कोलकाता के बीच IPL का 5 वां मुकाबला आज, शाम 7.30 बजे चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होगा मैच

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-13 09:04 GMT
MI Vs KKR 5th IPL Match: मुंबई-कोलकाता के बीच IPL का 5 वां मुकाबला आज, शाम 7.30 बजे चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होगा मैच
हाईलाइट
  • IPL में आज मुंबई-कोलकाता के सीजन का पांचवा मुकाबला
  • जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी मोर्गन की टीम
  • मुंबई के पास कोलकाता को लगातार चौथी बार हराने का मौका

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 14 वें सीजन का 5वां मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। जहां मोगर्न की टीम जीत की लय को बरकरार रखने के लिए उतरेगी वहीं, मुंबई के पास कोलकाता को लगातार चौथी बार हराने का मौका रहेगा। मुंबई का कोलकाता के खिलाफ सक्सेस रेट भी 78 प्रतिशत है। दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले हुए हैं। जिसमें मुंबई ने 21 में और कोलकाता ने 6 में जीती दर्ज की है। 

कोलकाता ने इस सीजन के पहले मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया था। अब मोर्गन की टीम दूसरी जीत हासिल करने के इरादे से मैच में उतरेगी। वहीं, मुंबई की शुरूआत इस सीजन में हार के साथ हुई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उसे 2 विकेट से हाराया था। 

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच हाल-फिलहाल स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। चेपक में अब तक IPL के 84 मैच हुए हैं। जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 48 बार जीती है। वहीं, टारगेट चेज करने वाली टीम 34 बार जीती है। इस पिच पर हाईएस्ट फर्स्ट इनिंग स्कोर 246/5 और लोएस्ट फर्स्ट इनिंग स्कोर 70 रहा है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 
मुंबई इंडियंस
बैट्समैन:- रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर)
ऑलराउंडर:- हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या
बॉलर्स:- मार्को जेंसन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

कोलकाता नाइटराइडर्स
बैट्समैन:- ओएन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक
ऑलराउंडर:- आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस
बॉलर्स:- हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, मयंक मार्कडेय

Tags:    

Similar News