धोनी के बाद 50 टेस्ट में कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बने कोहली, गांगुली को पछाड़ा

धोनी के बाद 50 टेस्ट में कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बने कोहली, गांगुली को पछाड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-10 05:10 GMT
धोनी के बाद 50 टेस्ट में कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बने कोहली, गांगुली को पछाड़ा

डिजिटल डेस्क, पुणे। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने गुरुवार से यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाली लिस्ट में कोहली ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पिछे छोड़ दिया है। कोहली का कप्तान के तौर पर ये 50वां टेस्ट है और अपनी कप्तानी में उन्होंने अब तक टीम को सबसे ज्यादा 29 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई है। सौरव गांगुली ने 2000 से 2005 तक 49 मैच में टीम का नेतृत्व किया था। जिसमें से उन्होंने 21 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई थी।

वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले पहले कप्तान हैं। धोनी ने 2008 से 2014 तक 60 मैच में कप्तानी की थी और टीम को 27 मैचों में जीत दिलाई थी। भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से जीत दर्ज की थी और वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।

सबसे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान- 

कप्तान 

टेस्ट

जीत 

एमएस धोनी

60

27

विराट कोहली

50*

29*

सौरव गांगुली

49

21

सुनिल गावस्कर

47

9

मोहम्मद अजहरुद्दीन

47

14

Tags:    

Similar News