सीबीआई टीम ने हाथरस पीड़िता की भाभी का बयान रिकॉर्ड किया

सीबीआई टीम ने हाथरस पीड़िता की भाभी का बयान रिकॉर्ड किया

IANS News
Update: 2020-10-17 16:00 GMT
सीबीआई टीम ने हाथरस पीड़िता की भाभी का बयान रिकॉर्ड किया
हाईलाइट
  • सीबीआई टीम ने हाथरस पीड़िता की भाभी का बयान रिकॉर्ड किया

हाथरस, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने शनिवार को पांच घंटे तक 19 वर्षीय दलीत पीड़िता के परिजनों के बयान को दर्ज किया। सीबीआई इससे पहले भी कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में चल रही जांच के सिलसिले में पीड़िता के परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर चुकी है।

सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी के सदस्यों ने शनिवार दोपहर को बुलगड़ी गांव में पीड़ित के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

एजेंसी की टीम कई घंटों तक पीड़िता के घर पर रही और उसकी भाभी का बयान दर्ज किया।

एजेंसी सूत्र ने कहा कि पीड़िता की भाभी से पूछताछ की गई कि 14 सितंबर को कौन-कौन घर पर मौजूद थे, जिस दिन यह घटना हुई थी।

उनसे पीड़िता की एक आरोपी के साथ कथित कॉल डिटेल्स के बारे में भी पूछताछ की गई।

सीबीआई ने यह केस रविवार को केंद्र की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद अपने हाथ में लिया था। इसके लिए अनुशंसा उत्तरप्रदेश सरकार ने की थी।

मंगलवार को, सीबीआई की टीम ने बुलगड़ी गांव में छह घंटे से ज्यादा समय बिताया था और क्राइम सीन, पीड़िता को जलाए जाने वाली जगह और उसके घर का दौरा किया था।

आरएचए/एएनएम

Tags:    

Similar News