Gaming Smartphone: Nubia Red Magic 5G हुआ लॉन्च, इसमें है 16GB रैम और 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले

Gaming Smartphone: Nubia Red Magic 5G हुआ लॉन्च, इसमें है 16GB रैम और 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले

Manmohan Prajapati
Update: 2020-03-13 10:04 GMT
Gaming Smartphone: Nubia Red Magic 5G हुआ लॉन्च, इसमें है 16GB रैम और 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Nubia (नूबिया) ने अपना नया हैंडसेट Red Magic 5G (रेड मैजिक 5जी) लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कंपनी ने 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले का उपयोग किया है। वहीं बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। यह हैंडसेट हैकर ब्लैक, मार्स रेड, साइबर नियॉन समेत ट्रांसपेंट एडिशन में पेश किया गया है। फिलहाल इसे चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इसकी शुरुआती कीमत 3,799 चीनी युआन (करीब 40,300 रुपए) है, यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 12GB रैम+ 128GB स्टोरेज की कीमत 4099 चीनी युआन (करीब 43,500 रुपए), 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत 4399 चीनी युआन (करीब 46,700 रुपए) और 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4999 चीनी युआन यानी (करीब 53,000 रुपए) है।

पंच-होल डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता फोन लॉन्च करेगी सैमसंग

कलर वेरिएंट 
Nubia Red Magic 5G का हैकर ब्लैक कलर 16GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वहीं, मार्स रेड 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। साइबर नियॉन कलर सिर्फ 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज और 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। जबकि 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 
ट्रांसपेरेंट एडिशन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। 

Nubia Red Magic 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 144Hz अल्ट्रा-हाई रिफ्रेश रेट के साथ 6.65 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्पले 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें प्राइमरी 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा दूसरा 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। 

10 हजार रुपए से कम कीमत में मिलते हैं ट्रिपल कैमरा वाले ये फोन

प्लेटफार्म और प्रोसेसर
Nubia Red Magic 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Red Magic OS पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है।  

बैटरी और सुरक्षा
पावर देने के लिए इस फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W एयर-कूल्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि सुरक्षा के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Tags:    

Similar News