खत्म हुआ इंतजार, लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 8 SE

खत्म हुआ इंतजार, लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 8 SE

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-01 05:59 GMT
खत्म हुआ इंतजार, लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 8 SE

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi (शाओमी) ने अपने  Mi 8 और Mi 8 Explorer Edition फ्लैगशिप स्मार्टफोन से पर्दा हटा लिया है। इसके साथ ही Mi Band 3 को भी लॉन्च किया गया। यही नहीं कंपनी ने Mi 8 SE को भी पेश किया जो Mi 8 का छोटा वेरिएंट है। ये स्मार्टफोन छोटी स्क्रीन के साथ आता है और इसकी कीमत भी Mi 8 की तुलना में काफी कम है। खास बात ये है कि स्मार्टफोन में हाल ही में लॉन्च किए गए स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। फेस अनलॉक के साथ आने वाला Mi 8 SE MUI 10 पर चलेगा। डिजाइन के लिहाज से Mi 8 SE दिखने में डिस्प्ले नॉच के साथ आने वाले Mi 8 जैसा लगता है। डुअल रियर कैमरा सेटअप भी इस फोन का हिस्सा है।

ये भी पढें : क्या है Phubbing? कहीं आप इसके शिकार तो नहीं

कीमत और रिलीज तारीख

Xiaomi Mi 8 SE की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,900 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 21,100 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में 8 जून से उपलब्ध करा दिया जाएगा।

ये भी पढे़ं : अगले iPhone में नजर आ सकता है ट्रिपल लेंस रियर कैमरा

स्पेसिफिकेशन

यदि बात कें स्पेसिफिकेशन की  तो Xiaomi Mi 8 SE कंपनी के अपने कस्टम रॉम MUI 10 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला हैंडसेट है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 616 इंटीग्रेटेड है। इस डुअल सिम फोन में 5.88 इंच का एमोलेड फुल-स्क्रीन एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) डिस्प्ले है जिस पर 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन है। स्क्रीन पिक्सल डेनसिटी 423 पिक्सल प्रति इंच है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और यूजर के पास रैम में दो विकल्प होंगे- 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम। बता दें कि फोन में कोई माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है।

अब बात कैमरा सेटअप की। Xiaomi Mi 8 SE में AI डुअल कैमरा है। एक 12 मेगापिक्सल का सेंसर है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर है जो एआई बैकग्राउंड बोकेह, स्मार्ट ब्यूटी फीचर, बिल्ट-इन फ्रंट सॉफ्ट लाइट, ऑटोमैटिक एचडीआर, 4के वीडियो कैपचर और स्लो मोशन के साथ आता है। कैमरा फीचर में एफ/1.9 अपर्चर, बोकेह मोड, पोर्ट्रेट मोड, मोनोक्रोम टैंप फ्लैश, एचडीआर एडजस्टमेंट, पनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, फेसियल रिकग्निशन, डिमिंग टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और कई एआई फीचर शामिल हैं।  Xiaomi Mi 8 SE की बैटरी 3120 एमएएच की है। इसके बारे में 269 घंटे के स्टैंडबाय टाइम का दावा है। बैटरी में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।

स्मार्टफोन में जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, हॉल सेंसर, वाइब्रेशन सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर हैं। वहीं कनेक्टिविटी की बात करें तो फीचर में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, मीमो, जीपीएस,एजीपीएस, ग्लोनास, वीओएलटीई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। Xiaomi Mi 8 SE का डाइमेंशन 147.28x73.09x7.5 मिलीमीटर है और वजन 164 ग्राम। 

Similar News