बांग्लादेश में कोरोना के 1,436 नए मामले, कुल संख्या 363,479 हुई

बांग्लादेश में कोरोना के 1,436 नए मामले, कुल संख्या 363,479 हुई

IANS News
Update: 2020-09-30 13:00 GMT
बांग्लादेश में कोरोना के 1,436 नए मामले, कुल संख्या 363,479 हुई
हाईलाइट
  • बांग्लादेश में कोरोना के 1
  • 436 नए मामले
  • कुल संख्या 363
  • 479 हुई

डिजिटल डेस्क, ढाका, 30 सितंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में कोरोनावायरस के 1,436 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 363,479 हो गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को ये जानकारी दी। यहां कोविड-19 से 32 नई मौतें हुई हैं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 5,251 हो गई है।

यूएनबी के रिपोर्ट अनुसार, यहां अब संक्रमण से ज्यादा रिकवरी हो रही है। एक दिन में 1,789 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 275,487 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 82,741 हो गई है। बांग्लादेश में रिकवरी रेट 75.79 फीसदी है। जबकि मृत्युदर 1.44 फीसदी है।

 

 

Tags:    

Similar News