लिस्बन नेटवर्क शिखर सम्मेलन में 160 देशों ने लिया हिस्सा

लिस्बन नेटवर्क शिखर सम्मेलन में 160 देशों ने लिया हिस्सा

IANS News
Update: 2019-11-08 18:00 GMT
लिस्बन नेटवर्क शिखर सम्मेलन में 160 देशों ने लिया हिस्सा

बीजिंग, 8 नवंबर (आईएएनएस)। चार दिवसीय 2019 नेटवर्क शिखर सम्मेलन पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में संपन्न हुआ। 160 से अधिक देशों से आए करीब 70 हजार लोगों ने शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। पहला इंटरनेट शिखर सम्मेलन 2010 में आयरलैंड की राजधानी डबलिन में आयोजित हुआ था। अब यह सम्मेलन यूरोप का सब से बड़ा वैज्ञानिक व तकनीक सम्मेलन बन चुका है, साथ ही वह विश्व के बड़े वैज्ञानिक व तकनीक सम्मेलनों में से एक भी है।

यूरोपीय हुआवेइ डेवलपर सम्मेलन की सिलसिलेवार गतिविधियों ने लोगों का ध्यान खींचा है।

सम्मेलन के दौरान चीन के हुआवेइ उपभोक्ता क्लाउड सेवा के उप निदेशक सू च्ये ने हुआवेइ स्मार्ट मोबाइल इंटरनेट पारिस्थितिकी खुलेपन क्षमता व सेवा और विश्व के डेवलपरों को नवाचार की प्रेरणा योजना की जानकारी दी। इसके मुताबिक हुआवेइ की इस योजना को विश्व के विभिन्न स्थलों के सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की सक्रिय प्रतिक्रिया भी मिली।

पुर्तगाल के राष्ट्रपति ने समापन समारोह में लोगों से नयी तकनीक से पैदा चुनौतियों का सामना करने की अपील की।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News