पाकिस्तान: बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में अब तक 233 लोगों की मौत, हजारों घर तबाह

पाकिस्तान: बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में अब तक 233 लोगों की मौत, हजारों घर तबाह

IANS News
Update: 2020-09-07 11:00 GMT
पाकिस्तान: बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में अब तक 233 लोगों की मौत, हजारों घर तबाह
हाईलाइट
  • पाकिस्तान में बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में अब तक 233 की मौत

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण हुईं दुर्घटनाओं में 14 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है। यह आंकड़े पाकिस्तान की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) ने जारी किए हैं।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक मारे गए लोगों में 105 पुरुष, 39 महिलाएं और 89 बच्चे शामिल हैं। सबसे ज्यादा 195 मौतें खैबर-पख्तूनख्वा में दर्ज की गईं हैं, इसके बाद सिंध में 84, बलूचिस्तान में 19, पंजाब में 16, गिलगित-बाल्टिस्तान में 11 और पाक अधिकृत कश्मीर में 10 लोग मारे गए हैं।

मानसून की बारिश और शहरी बाढ़ ने 10 सड़कों, 10 पुलों, 2 होटलों, 3 दुकानों, 5 मस्जिदों और 6 पॉवरहाउस को क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहीं 1,249 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और 1,359 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। बता दें कि हाल ही में हुई बारिश के कारण कराची सहित सिंध के कई इलाकों में ये मौतें और तबाही हुई।

Tags:    

Similar News