वियतनाम में आंधी-तूफान से 3 लोगों की मौत, 113 घायल

वियतनाम में आंधी-तूफान से 3 लोगों की मौत, 113 घायल

IANS News
Update: 2020-09-20 11:00 GMT
वियतनाम में आंधी-तूफान से 3 लोगों की मौत, 113 घायल
हाईलाइट
  • वियतनाम में आंधी-तूफान से 3 लोगों की मौत
  • 113 घायल

हनोई, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। वियतनाम में पिछले कुछ दिनों में आंधी-तूफान के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 113 अन्य घायल हो गए।

इसकी जानकारी सेंट्रल स्टेयरिंग कमेटी फॉर नेचुरल डिजास्टर प्रेवेंशन एंड कंट्रोल ने रविवार दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रांत थुआ थिएन ह्वे, क्वांग त्री और हा तिन्ह में इस आपदा के चलते तीन लोगों की मौत हुई है।

कमेटी के अनुसार इस आपदा में करीब 10,000 घर ढह गए, लगभग 22,600 लोग प्रभावित हुए है। वहीं इससे 1,715 हेक्टेयर में लगे धान और 1,561 हेक्टेयर में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने बताया कि आंधी-तुफान इतनी तेज थी, जिससे चार पुल टूट गए और 217 बिजली के खंभे भीस उखड़ गए।

कमेटी के मुताबिक वियतनाम में 1 जनवरी से 22 अगस्त तक, प्राकृतिक आपदाओं में 78 लोगों की मौत हुई है या फिर लापता हो गए हैं, इस दौरान 156 लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आपदा में खासतौर से बाढ़, तुफान और भूस्खलन के चलते इस अवधि के दौरान 4 ट्रिलियन वियतनामी डोंग यानी (175 मिलियन डॉलर) से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है।

एवाईवी/जेएनएस

Tags:    

Similar News