ईरानी मिसाइल हमले में 34 अमेरिकी सैनिकों के सिर में आई थी चोट

ईरानी मिसाइल हमले में 34 अमेरिकी सैनिकों के सिर में आई थी चोट

IANS News
Update: 2020-01-25 11:31 GMT
ईरानी मिसाइल हमले में 34 अमेरिकी सैनिकों के सिर में आई थी चोट
हाईलाइट
  • ईरानी मिसाइल हमले में 34 अमेरिकी सैनिकों के सिर में आई थी चोट

वाशिंगटन, 25 जनवरी (आईएएनएस)। इराक के दो सैन्यअड्डों पर ईरान द्वारा आठ जनवरी को किए गए हमले में 34 अमेरिकी सैनिकों को मस्तिष्काघात और मस्तिष्क में चोट (टीबीआई) लगने की बात सामने आई है। पेंटागन ने यह जानकारी दी।

पेंटागन के प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने शुक्रवार को मीडिया को बताया, आठ सैनिकों, जिन्हें पहले जर्मनी भेजा गया था, उन्हें अमेरिका लाया गया है और उन्हें अमेरिका में वाल्टर रीड या उनके घरों पर इलाज मिलना जारी रहेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हॉफमैन ने कहा कि जर्मनी में अभी भी नौ सैनिकों का इलाज चल रहा है और बाकी के 17 घायल सैनिक वापस पहले ही इराक में ड्यूटी पर लौट चुके हैं।

पिछले सप्ताह, अमेरिकी सेना ने कहा था कि मिसाइल हमलों के कारण 11 सैनिकों का इलाज चल रहा है।

बगदाद में चीन जनवरी को एक अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद जवाबी कार्रवाई में ईरान ने अनवर और इरबिल में दो सैन्य ठिकानों पर 13 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं।

Tags:    

Similar News