कोरोना वायरस के 5 हजार 144 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60 लाख के पार

ईरान कोरोना वायरस के 5 हजार 144 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60 लाख के पार

IANS News
Update: 2021-11-24 03:30 GMT
कोरोना वायरस के 5 हजार 144 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60 लाख के पार
हाईलाइट
  • बीते 24 घंटे में 132 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान में कोरोना वायरस के 5,144 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,088,009 हो गई है। ये आंकड़े ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए।

सिन्हुआ न्यूज ने मंगलवार को मंत्रालय के एक अपडेट का हवाला देते हुए बताया कि महामारी से बीते 24 घंटे में 132 लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 129,117 हो गया है। मंत्रालय के अनुसार, देशभर में कुल 5,807,089 लोग कोरोना से उबर चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 3,386 लोग गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) में हैं।

ईरान में मंगलवार तक 56,944,774 लोगों ने कोरोना के पहले टीके की खुराक प्राप्त की है जबकि 45,382,073 लोगों ने दोनों खुराके ली हैं। इस बीच देश में 833,605 लोगों को बूस्टर डोज दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि देशभर में अब तक 37,996,904 टेस्ट किए जा चुके हैं।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News