कोरोना के 5 हजार 551 नए मामले दर्ज , 17 लोगों की मौत

मलेशिया कोरोना के 5 हजार 551 नए मामले दर्ज , 17 लोगों की मौत

IANS News
Update: 2021-12-04 03:30 GMT
कोरोना के 5 हजार 551 नए मामले दर्ज , 17 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • कुल संक्रमितों की संख्या 26 लाख के पार

डिजिटल डेस्क, कुआलालंपुर। मलेशिया में शुक्रवार की मध्यरात्रि तक 5,551 नए कोविड-19 संक्रमणों की सूचना मिली है, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,649,578 हो गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय पर जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि नए मामलों में से कुछ 23 बाहर से आए हैं, जिनमें 5,528 स्थानीय प्रसारण हैं।

वहीं महामारी से बीते 24 घंटे में 17 और मौतों की सूचना मिली है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 30,538 हो गई है। लगभग 5,301 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,556,554 हो गई है।

कुछ 62,486 सक्रिय मामले हैं, 499 गहन देखभाल इकाइयों में हैं और उनमें से 269 को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। देश में शुक्रवार को कोविड -19 टीकों की कुल 125,927 खुराकें दीं गईं और लगभग 79.2 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक खुराक मिली है और 77.9 प्रतिशत को पूरी तरह से टीका लगाया गया है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News