फिलीपींस में 6.1 तीव्रता का भूकंप

फिलीपींस में 6.1 तीव्रता का भूकंप

IANS News
Update: 2020-09-21 05:00 GMT
हाईलाइट
  • फिलीपींस में 6.1 तीव्रता का भूकंप

मनीला, 21 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिणी फिलीपींस में सुरीगाओ डेल सुर प्रांत में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी एंड वॉलकेनोलॉजी (फिवोलक्स) ने कहा कि समुद्र में यह भूकंप सुबह 6.13 बजे आया, जिसकी गहराई 77 किलोमीटर मापी गई और यह मिंडानाओ द्वीप पर बायाबास शहर से लगभग 66 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।

फिवोलक्स ने आगे बताया कि, सुरिगाओ डेल नॉर्टे प्रांत में सुरीगाओ शहर और मिसामिस ओरिएंटल प्रांत में गिंगूग सिटी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

संस्थान ने कहा कि भूकंप की उत्पत्ति टेक्टॉनिक थी, जिससे कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन आफ्टरशॉक अपेक्षित हैं।

प्रशांत महासागर में रिंग ऑफ फायर के अपने लोकेशन के कारण फिलीपींस में लगातार भूकंपीय गतिविधियां होती रहती है।

एमएनएस-एसकेपी

Tags:    

Similar News