काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास धमाका, 5 की मौत, 9 की हालत गंभीर

काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास धमाका, 5 की मौत, 9 की हालत गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-29 12:16 GMT
काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास धमाका, 5 की मौत, 9 की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास एक आत्मघाती बम धमाका हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक इस धमाके में अबतक 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय में काबुल अस्पतालों के प्रमुख मोहम्मद सलीम रसौली ने हमले की प्रारंभिक जांच करते हुए 9 व्यक्तियों के घायल होने की पुष्टि की है।

काबुल पुलिस प्रवक्ता बशीर मुजाहिद के अनुसार धमाका करने वाले शायद पास मौजूद प्राइवेट बैंक को निशाना बनाना चाहते थे। अमेरिकी दूतावास काबुल बैंक की ओर जाने वाली सड़क से करीब 500 मीटर की दूरी पर है। अभी किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबान अक्सर बड़ी मुस्लिम छुट्टियों से पहले या फिर महीने के आखिर में बैंकों को निशाना बनाता है। खासकर तब जब वहां नौकरशाह और सैन्यकर्मी अपनी सैलरी लेने के लिए लाइन में खड़े होते हैं।

Similar News