Afghanistan Blast: अफगानिस्तान में कार बम विस्फोट, 6 की मौत

Afghanistan Blast: अफगानिस्तान में कार बम विस्फोट, 6 की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-11 07:28 GMT
Afghanistan Blast: अफगानिस्तान में कार बम विस्फोट, 6 की मौत
हाईलाइट
  • काबुल में एक आत्मघाती बम विस्फोट
  • हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है
  • हमले में 6 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) स्थित सैन्य विश्वविद्यालय के बाहर मंगलवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान (Afghanistan) के आंतरिक मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के हवाले से कहा, एक आत्मघाती हमलावर (Suicide Bomber) ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार को राही कंबर क्षेत्र में सुबह सात बजे उड़ा दिया। इसमें तीन सैन्यकर्मियों और दो नागरिकों की मौत हो गई तथा पांच नागरिकों समेत 12 लोग घायल हो गए।

प्रवक्ता ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा कि यह विस्फोट मार्शल फहीम राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में हुआ जब सैन्य कैडेट्स और विवि कर्मी परिसर में प्रवेश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धमाके से वहां व्यस्त सड़क पर गुजर रहे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

राष्ट्रपति का विवादित बयान, कहा- महिलाएं रेप का आरोप गंदी शक्ल वाले मर्दों पर लगाती हैं

फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। पिछले साल मई में भी इसी विवि में हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली थी।
 

Tags:    

Similar News