वीजा मामले को एक हथियार मानता है अमेरिका

वीजा मामले को एक हथियार मानता है अमेरिका

IANS News
Update: 2019-10-23 15:00 GMT
वीजा मामले को एक हथियार मानता है अमेरिका

बीजिंग, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनइंग ने 23 अक्टूबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका वीजा मामले को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।

अमेरिका ने बारी-बारी अंतर्राष्ट्रीय कर्तव्य व जिम्मेदारी की उपेक्षा कर सामान्य अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान व सहयोग की रोकथाम की, और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के विभिन्न पक्षों के वैध अधिकारों व हितों को धमकी दी और नुकसान पहुंचाया। हमने अमेरिका से गंभीरता से इस बात पर ध्यान देकर अपनी गलती को ठीक करने का आग्रह किया।

ह्वा छुनइंग ने इसके अलावा यह भी कहा है कि किसी व्यक्ति ने चीन के आर्थिक आंकड़ों पर प्रश्न उठाया, जिसका कोई वास्तविक आधार नहीं है, जो अविश्वसनीय है। इस वर्ष चीन का आर्थिक संचालन मुख्य तौर पर स्थिर रहा, साथ ही स्थिरता में विकास भी हासिल है। पहले तीन तिमाहियों में चीन की जीडीपी में 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह गति विश्व के मुख्य आर्थिक समुदायों में पहले स्थान पर है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News